Jalandhar By Poll: जालंधर उपचुनाव के लिए ‘आप’ प्रत्याशी सुशील रिंकू ने निकाली पदयात्रा

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar By Poll: आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू ने जालंधर उपचुनाव को लेकर जालंधर के वार्ड नंबर 53, 54, 60 व 80 में पदयात्रा निकाली। इस पदयात्रा के दौरान मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर, विधानसभा क्षेत्र जालंधर उत्तर प्रभारी दिनेश ढल, विधायक रजनीश कुमार दहिया, हरमिंदर सिंह संधू (भूमि विकास अध्यक्ष), अमित ढल, बॉबी ढल, रोहित ढल व रणजीत सिंह तथा वार्डों के ब्लॉक प्रभारी गुरसेवक सिंह औलख, सुखराज गोरा और हरमिंदर संधू भी शामिल थे।

‘आप’ प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू की यह पदयात्रा वार्ड नंबर 55 के भगत सिंह चौक से शुरू होकर अड्डा होशियारपुर, दोआबा चौक होते हुए मकसूदां चौक पर समाप्त हुई। इस पदयात्रा के दौरान ‘आप’ प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू की लोगों से मुलाकात के दौरान उन्हें भरपूर समर्थन मिला और लोगों ने जालंधर उपचुनाव में उन्हें बड़े अंतर से जिताने का दावा किया।

ये भी पढ़ें: अमृतपाल सिंह गिरफ्तार, इस गांव में हुई गिरफ्तारी, इलाके में तनाव

पदयात्रा के दौरान क्षेत्र के विभिन्न संगठनों ने भी ‘आप’ प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू का अपने स्तर पर स्वागत किया और राज्य में आम लोगों के लिए ‘आप’ सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। ‘आप’ प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू ने पदयात्रा के दौरान दिए गए समर्थन के लिए लोगों का आभार जताया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में ‘आप’ सरकार बनने के बाद आई क्रांति को लेकर उन्होंने कहा कि ‘आप’ सरकार की स्पष्ट और ईमानदार नीतियां इसी तरह आगे भी जारी रहेंगी। पदयात्रा के दौरान ‘आप’ नेताओं ने भी लोगों से मुलाकात भी की और ‘आप’ को दिए जा रहे समर्थन के लिए उनका शुक्रिया अदा किया।

ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा

पदयात्रा में शामिल मंत्री लालजीत भुल्लर ने कहा कि आम आदमी पार्टी की नीतियों और कार्यों से प्रभावित होकर इस बार जालंधर लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने ‘आप’ उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को बड़ी जीत दिलाने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि जालंधर उपचुनाव में ‘आप’ प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू को एकतरफा जीत मिलेगी।

VIDEO- अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा का बड़ा बयान, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *