Punjab News: विधान सभा स्पीकर और पशु पालन मंत्री ने गडवासू के विद्यार्थियों को डिग्रियां, मेरिट सर्टिफिकेट और स्वर्ण पदक बांटे

Daily Samvad
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब विधान सभा स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां और राज्य के पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने आज गुरू अंगद देव वैटरनरी और एनिमल सायंसिज़ यूनिवर्सिटी लुधियाना में तीसरी कानवोकेशन के दौरान पीएच.डी, मास्टरज़ और बैचलर प्रोग्रामों के विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान कीं।

समागम के दौरान जहां भारती डेयरी एसोसिएशन के प्रधान और अमूल के पूर्व प्रशासनिक निर्देशक स. रुपिन्दर सिंह सोढी को देश के सहकारिता और डेयरी उद्योग में डाले सराहनीय योगदान के लिए पीएच.डी की ऑनरेरी डिग्री के साथ नवाजा गया, वहीं अपने अकादमिक प्रोग्रामों को सफलतापूर्वक मुकम्मल करने वाले पीएच.डी, मास्टरज़ और बैचलरज़ के विद्यार्थियों को कुल 315 डिग्रियां, 102 मेरिट सर्टिफिकेट और 17 गोल्ड मैडल प्रदान किए गए।

ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी

यूनिवर्सिटी के सख़्त अकादमिक और अनुसंधान प्रोग्रामों को सफलतापूर्वक पूरा करके डिग्रियां प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, उनके अध्यापकों और माता-पिता को बधाई देते हुये स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया कि वे मेहनत, ईमानदारी और लगन के साथ अपना कार्य करें जिससे उनको ज़िंदगी में बढ़िया नतीजे मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि पेशेवराना जीवन में कई चुनौतियों आऐंगी परन्तु वे अपने सिद्धांतों पर कायम रहें। उन्होंने मातृ-भाषा की महत्ता सम्बन्धी विशेष ज़िक्र किया कि अपनी भाषा के उचित प्रयोग के साथ बड़े लक्ष्य प्राप्त किये जा सकते हैं।

अपने संबोधन के दौरान पशु पालन मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि यूनिवर्सिटी अपनी गुणवत्ता भरपूर विद्या द्वारा बहुत उच्च स्तर के पेशेवर तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि इन विद्यार्थियों के योगदान से पशु पालन क्षेत्र और बुलन्दियां छूऐगा और सामाजिक आर्थिक विकास में और ज़्यादा योगदान डालेगा।

ये भी पढ़ें: कौन हैं बृजभूषण सिंह? BJP के लिए जरूरी या फिर मजबूरी?

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि लड़कियां शैक्षिक क्षेत्र में उल्लेखनीय काम कर रही हैं। छात्राओं की प्राप्तियों की सराहना करते हुये उन्होंने कहा कि लड़कियों को लड़कों के समान समझना चाहिए क्योंकि वे भी लड़कों की तरह परिवार का स्तंभ हैं। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. इन्द्रजीत सिंह ने कानवोकेशन रिपोर्ट में यूनिवर्सिटी की उल्लेखनीय उपलब्धियों का वर्णन किया।

उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के अध्यापक और कर्मचारी अध्यापन, अनुसंधान और प्रसार गतिविधियों के लिए अहम योगदान दे रहे हैं। यूनिवर्सिटी के विभिन्न छोटे-बड़े कोर्सों में 2200 से अधिक विद्यार्थी शिक्षा हासिल कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय स्तर पर 74 अनुसंधान प्रोजेक्टों पर काम कर रही है। आधुनिक सूचना-संचार यंत्रों के द्वारा संस्था की तरफ से हर स्तर पर किसानों और समाज तक पहुँच की जा रही है।

अश्लील VIDEO पर सियासी उबाल | आमने-सामने गर्वनर और AAP सरकार















Share This Article
Follow:
महाबीर जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 9 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में चीफ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत क्राइम की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *