Fraud News: विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों की ठगी, मामला दर्ज

Daily Samvad
2 Min Read
Fraud Travel Agent

डेली संवाद, बठिंडा। Fraud News: पंजाब में विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे है। पंजाब के ज्यादातर युवाओं का सपना होता है विदेश में जाकर सेटल होना और इसी बात किसी का फायदा कुछ फर्जी एजेंट उठा लेते है। पंजाब में जैसे विदेश जाने वालों की तादाद बढ़ गयी है वैसे ही विदेश भेजने के नाम पर फर्जी एजेंटो की तादाद भी बढ़ गई है।

फर्जी एजेंट पर युवाओं को विदेश भेजने के लालच से उनसे लाखों रुपए की ठगी कर लेते है। ऐसे मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे है। ऐसा ही एक मामला पंजाब के जिले बठिंडा से सामने आ रहा है यहां एक दंपति ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर एक दर्जन के करीब नौजवानों से दो करोड़ 65 लाख रुपये की ठगी कर ली।

ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी

इसी मामले की शिकायत पीड़ित लोगों ने एसएसपी बठिंडा को दी है। शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपित दंपति ने बताया कि वह इमीग्रेशन का काम करते हैं और अब तक वह कई लोगों का वर्क परमिट पर अलग-अलग देशों में भेज चुके हैं। शिकायतकर्ता ने भी कनाडा जाने की इच्छा जाहिर की तो आरोपित दंपति ने झांसा दिया कि वह उसे कनाडा भेज देंगे।

ये भी पढ़ें: कौन हैं बृजभूषण सिंह? BJP के लिए जरूरी या फिर मजबूरी?

शिकायतकर्ता के मुताबिक, उसने आरोपित के झांसे में आकर उसे कनाडा का वीजा लगवाने के लिए पैसे और दस्तावेज दे दिए। इस दौरान उसे पता चला कि आरोपित लोगों ने केवल उसे ही नहीं बल्कि उसके जैसे करीब एक दर्जन नौजवानों को विदेश भेजने का झांसा देकर करीब 2 करोड़ 65 लाख रुपये की ठगी की है और वह फरार हो चुके हैं। इसके बाद पीड़ितों ने एकजुट होकर मामले की शिकायत पुलिस को दी।

अश्लील VIDEO पर सियासी उबाल | आमने-सामने गर्वनर और AAP सरकार

https://youtu.be/_CyiRDncY48














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *