डेली संवाद, जालंधर। World Red Cross Day: इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर रोड, कैंट जंडियाला रोड व कपूरथला रोड) में ‘वर्ल्ड रेड क्रॉस डे’ (World Red Cross Day) मनाया गया, जिसका उद्देश्य बच्चों के मन में समाज-सेवा का जज़्बा पैदा करना है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी
इस अवसर पर बच्चों से फर्स्ट एड किट तैयार करवाई गई, जिसमें प्राथमिक चिकित्सा का सारा सामान जैसे कैंची, पतली पटियाँ, चिपकने वाली टेप, थर्मामीटर, तिकोनी बैंडेज आदि रखा गया। कक्षाओं में विज्ञान की अध्यापिकाओं ने बच्चों को बताया कि हेनरी डुनेंट की जयंती पर ‘वर्ल्ड रेड क्रॉस डे’ मनाया जाता है।
ये भी पढ़ें: कौन हैं बृजभूषण सिंह? BJP के लिए जरूरी या फिर मजबूरी?
जिस तरह रेड क्रॉस संस्था के स्वयंसेवक नि:स्वार्थ भावना से विभिन्न आपदाओं में निरंतर अपनी सेवाएँ देते रहते हैं, उसी प्रकार हमें भी मानव-कल्याण और परोपकार हेतु अपने-अपने स्तर पर जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए।
अश्लील VIDEO पर सियासी उबाल | आमने-सामने गर्वनर और AAP सरकार






