Jalandhar By Poll: AAP पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने लोगों से की वोट देने की अपील, कहा- वोट से आती है क्रांति

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar By Poll: जालंधर उपचुनाव (Jalandhar By Poll) प्रचार के आखिरी दिन सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए आप पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने जालंधर के लोगों से 10 मई को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की और विपक्ष द्वारा बूथ कैप्चरिंग के आरोपों को बकवास करार दिया। इस मौके पर उनके साथ आप के नेता मोहिंदर भगत और जालंधर से लाल भगत मौजूद रहे।

अपने संबोधन में हरचंद बरसट ने कहा कि वोट देना हर नागरिक का अधिकार है और अगर कोई यह सोचता है कि उसके एक वोट से कोई फर्क नहीं पड़ता तो यह उसकी गलती है। उन्होंने कहा कि एक-एक वोट कीमती है। लोकतंत्र में वोट से ही क्रांति लाई जा सकती है। इस मौके पर उन्होंने विपक्षी दलों द्वारा लगाए जा रहे बूथ कैप्चरिंग के आरोपों का भी खंडन किया और कहा कि विरोधी पार्टियां अपनी हार देख अब झूठे प्रचार का सहारा ले रही है।

ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी

जबकि आम आदमी पार्टी हमेशा निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव में भरोसा करती है। बरसट ने कहा कि विपक्षी दलों के पास कोई वास्तविक मुद्दा नहीं है इसलिए वे झूठे प्रचार का सहारा ले रहे हैं। जबकि हम लोगों से पिछले एक साल के दौरान मान सरकार द्वारा किए गए कार्यों के आधार पर वोट मांग रहे हैं। उन्होंने पिछले एक वर्ष के दौरान पंजाब के नौजवानों को दी गई 30,000 नौकरियां, 300 यूनिट प्रतिमाह मुफ्त बिजली दी।

ये भी पढ़ें: कौन हैं बृजभूषण सिंह? BJP के लिए जरूरी या फिर मजबूरी?

इसके साथ ही किसानों को फसलों का उचित मुआवजा, 584 मोहल्ला क्लीनिक, मेडिकल कॉलेज और ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ सहित शहीदों के परिवार को एक करोड़ की अनुग्रह राशि का उल्लेख किया। अंत में हरचंद बरसट ने जालंधर की जनता के साथ-साथ सभी दलों और नेताओं की आवाज लोगों तक पहुंचाने के लिए दिन-रात काम करने वाले पत्रकार समुदाय और मीडिया संगठनों का धन्यवाद किया और लोगों से वोट देने के अपने अधिकार का जिम्मेदारी से उपयोग करने का आग्रह किया।

अश्लील VIDEO पर सियासी उबाल | आमने-सामने गर्वनर और AAP सरकार















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *