Jalandhar By Poll: कांग्रेस का अहंकार इतना बढ़ गया है कि दिल्ली से कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता आपसे वोट तक मांगने नहीं आया- अरविंद केजरीवाल

Daily Samvad
5 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar By Poll: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को जालंधर उपचुनाव (Jalandhar By Poll) में ‘आप’ उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू के पक्ष में जालंधर लोकसभा के विभिन्न क्षेत्रों में रोड शो कर धुआंधार प्रचार किया। दोनों नेताओं ने विधानसभा क्षेत्र शाहकोट के लोहिया खास से लेकर हलका फिल्लौर के गोराया होते हुए आदमपुर तक रोड शो किया और लोगों से ‘आप’ उम्मीदवार को जिताने की अपील की।

रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि ‘आप’ सरकार के कार्यकाल में पिछले एक साल के दौरान पंजाब ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने कहा कि पिछली अकाली-भाजपा और कांग्रेस सरकारों ने 75 साल में जितने काम किए, मान सरकार ने एक साल में ही उससे ज्यादा काम कर दिए।

ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी

उन्होंने कहा कि मान सरकार ने मात्र एक साल के भीतर पंजाब के 29000 से ज्यादा नौजवानों को सरकारी नौकरी दी। इसके अलावा हजारों की संख्या में विभिन्न विभागों में कार्यरत कच्चे कर्मचारियों को पक्के किए। पिछली सरकार रोजगार के मुद्दे पर युवाओं को सिर्फ गुमराह करती थी। केजरीवाल ने कहा कि नौजवानों को रोजगार मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने देश-विदेश में घूमकर कई बड़े-बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात की और उनसे पंजाब में इंडस्ट्री लगाने की अपील की।

अब पंजाब में इंडस्ट्री लगनी शुरू हो गई है। अनुमान के मुताबिक अगले एक साल में ढाई लाख से ज्यादा नौकरियां पैदा होंगी। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर केजरीवाल ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा और कहा कि पिछली सरकारों में सत्ता में बैठे लोग सरकारी खजाना लूट कर अपने घर ले जाते थे। लेकिन मान सरकार उन पैसों से लोगों के बिजली के बिल फ्री कर रही है। आम लोगों के अच्छे इलाज के लिए मोहल्ला क्लीनिक बनवा रही है और बच्चों की अच्छी पढ़ाई के लिए ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ बना रही है।

हमारा काम पसंद नहीं आए तो 2024 लोकसभा चुनाव में हमें वोट मत देना- केजरीवाल

केजरीवाल ने जालंधर के लोगों से आप उम्मीदवार सुशील रिंकू को जिताने की अपील करते हुए कहा कि हम आपके पास मात्र एक साल मांगने आए हैं। आपने 60 साल कांग्रेस को दिए। हमें मात्र ग्यारह महीने दीजिए। अगर हमारा काम पसंद नहीं आए तो 2024 लोकसभा चुनाव में हमें वोट मत देना। केजरीवाल ने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस नेताओं का अहंकार इतना बढ़ गया है कि इस चुनाव में दिल्ली से कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता आपसे वोट तक मांगने नहीं आया।

ये भी पढ़ें: कौन हैं बृजभूषण सिंह? BJP के लिए जरूरी या फिर मजबूरी?

जबकि आम आदमी पार्टी के दोनों बड़े नेता और दोनों मुख्यमंत्री आपसे वोट मांगने आए हैं। हमें एक मौका दीजिए। हम आपके उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरेंगे। रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि 10 मई को आप झाड़ू का बटन दबाकर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील रिंकू को जिताएं। उसके बाद आपकी सारी जिम्मेदारी खत्म, हमारी जिम्मेदारी शुरू हो जाएगी। हम आपके साथ मिलकर पंजाब को फिर से रंगला पंजाब बनाएंगे और पंजाब के लोगों को खुशहाल एवं समृद्ध बनाएंगे।

मुख्यमंत्री ने जालंधर के लोगों से भावुक अपील करते हुए कहा कि पंजाब में हमारे 92 विधायक हैं। दिल्ली में 62 और गोवा में दो विधायक हैं। वहीं राज्यसभा में हमारे 10 सांसद हैं। लेकिन लोकसभा में हमारी पार्टी का एक भी प्रतिनिधि नहीं है। आपके पास मौका है आप प्रत्याशी को जीता कर इतिहास रचने का। अगर जालंधर से इस चुनाव में आप उम्मीदवार जीतता है तो आम आदमी पार्टी के साथ जालंधर का भी नाम इतिहास में लिखा जाएगा।

अश्लील VIDEO पर सियासी उबाल | आमने-सामने गर्वनर और AAP सरकार















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *