डेली संवाद, चंडीगढ़। Stock Market: आज दिन भर तेजी के दायरे में कारोबार करने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में फिसले और क्लोजिंग लगभग सपाट हुई है। आज कारोबार बंद होते समय एनएसई का निफ्टी 1.55 अंक की मामूली तेजी के साथ 18265.9 के लेवल पर बंद हुआ है। वहीं बीएसई का सेंसेक्स 2.92 अंक नीचे 61761 के लेवल पर क्लोज हुआ है।
ये भी पढ़ें: कौन हैं बृजभूषण सिंह? BJP के लिए जरूरी या फिर मजबूरी?
आज दिन के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 61,654.94 तक के निचले लेवल तक गया था और सेंसेक्स 62,027.51 तक के ऊंचे स्तर तक पहुंचा था। इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 18,229.65 तक के निचले स्तर तक गया था। इसके अलावा 18,344.20 के लेवल तक ऊपरी तरफ निफ्टी ने ट्रेड दिखाया था। प्राइवेट बैंक, ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर, फार्मा, आईटी और ऑटो में तेजी के साथ कारोबार हुआ है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी
इसके अलावा बैंक, फाइनेंशियल सेक्टर, मीडिया, मेटल जैसे सेक्टर्स में गिरावट दर्ज की गई है। सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है और इनमें सबसे ज्यादा इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, टीसीएस, एमएंडएम, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, विप्रो, टेक महिंद्रा जैसे शेयरों में मजबूती के साथ कारोबार बंद हुआ है।
अश्लील VIDEO पर सियासी उबाल | आमने-सामने गर्वनर और AAP सरकार






