Jalandhar By Poll: जालंधर सैंट्रल हलके के वार्ड-16 में AAP के रिंकू को मिली बढ़त, दीनानाथ प्रधान ने निकाला विजय मार्च, लोगों का किया धन्यवाद, देखें तस्वीरें

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar By Poll: जालंधर में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुशील रिंकू ने कांग्रेस का किला ध्वस्त कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने ये लोकसभा सीट जीत ली है। उपचुनाव में AAP के उम्मीदवार सुशील रिंकू ने कांग्रेस उम्मीदवार कर्मजीत कौर चौधरी को 58,691 वोटों से हरा दिया। जालंधर सैंट्रल हलके के वार्ड-16 से सुशील रिंकू को बढ़त मिली है।

सैंट्रल हलके में आम आदमी पार्टी को भले ही कम वोट पड़ी है, लेकिन सैंट्रल हलके के वार्ड-16 में सुशील रिंकू को 65 वोटों की बढ़त मिली है। वार्ड के प्रभारी दीनानाथ प्रधान के मुताबिक आम आदमी पार्टी को वार्ड-16 से 64 वोट से बढ़त मिली है। उन्होंने सुशील रिंकू के जीतने पर पूरे वार्ड में विजय मार्च निकाला और लोगों का धन्यवाद किया।

ये भी पढ़ें: सुशील रिंकू ने ध्वस्त किया ‘कांग्रेस’ का किला, कही बड़ी बात

पिछली 4 बार से कांग्रेस इस सीट पर जीतती रही है। 2014 और 2019 में कांग्रेस उम्मीदवार कर्मजीत कौर चौधरी के पति संतोख सिंह चौधरी यहां से चुनाव जीते। हालांकि उनके निधन के बाद कांग्रेस सीट गंवा बैठी। अकाली दल के डा. सुखविंदर सुक्खी तीसरे नंबर पर रहा, जबकि चौथे नंबर आए भाजपा के प्रत्याशी इंदर इकबाल अटवाल अपनी जमानत भी जब्त करवा लिया।

अब तक किस उम्मीदवार को कितनी वोटें…

पार्टी कैंडिडेट वोट वोट प्रतिशत
आम आदमी पार्टी सुशील रिंकू 302097 34.05
कांग्रेस कर्मजीत कौर चौधरी 243450 27.44
अकाली दल-बसपा डॉ. सुखविंदर सुक्खी 158354 17.85
भाजपा इंदर इकबाल अटवाल 134706 15.19

चौथे नंबर पर शिअद अमृतसर के गुरजंट सिंह को 20354, पांचवें नंबर पर NOTA को 6656 और छठे नंबर पर उम्मीदवार नीटू शटरांवाला को 4599 वोटें मिली। इस दौरान नीटू शटरांवाला मतदान स्थल के बाहर जमकर रोया।

करतारपुर व वेस्ट से सबसे ज्यादा लीड

विधानसभा सीटों के लिहाज से बात करें तो जालंधर से AAP उम्मीदवार सुशील रिंकू को सबसे ज्यादा 13890 की लीड करतारपुर से मिली। दूसरे नंबर पर जालंधर वेस्ट से 9500 की लीड मिली। इसके बाद आदमपुर से 8960, फिल्लौर और जालंधर कैंट से 7 हजार वोट मिले।

ये भी पढ़ें: AAP के MLA को कांग्रेसियों ने बनाया बंधक, जमकर हंगामा

नकोदर से 5211 और शाहकोट से 273 की लीड मिली। जालंधर सेंट्रल से आप को 543 और नॉर्थ से 1259 वोटें कम मिलीं। हालांकि इस मामले में चुनाव आयोग की तरफ से औपचारिक आंकड़े जारी किए जाने बाकी हैं।

VIDEO- सुशील रिंकू ने तोड़ी कांग्रेस की बादशाहत















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *