Aryan Khan Drugs Case: आर्यन ड्रग्स केस में वानखेड़े के खिलाफ CBI ने किया बड़ा खुलासा

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, मुंबई। Aryan Khan Drugs Case: आर्यन खान ड्रग्स केस (Aryan Khan Drug Case) एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है। बीते दिनों शाहरुख खान के बेटे के मामले की जांच करने वाले अधिकारी समीर वानखेड़े का मुश्किलों में फंसना और फिर उनका इस्तीफा इस केस को लाइमलाइट में ले आया है।

सीबीआई ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ कथित तौर पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स-ऑन-क्रूज मामले में फंसाने के लिए 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी।

ये भी पढ़ें: गौरव लूथरा की क्यों हुई पिटाई? RTA दफ्तर में ‘दलाली’ के खेल में झगड़ा

अब इस मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। खबर है कि, ड्रग्स क्रूज मामले में एनसीबी के पूर्व जांच अधिकारी समीर वानखेड़े और उनके साथियों के खिलाफ एक एफआईआर में सीबीआई ने उनके खिलाफ 25 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने के सबूत होने का जिक्र किया है। सीबीआई ने खुलासा किया कि इनडिपेंडेंट विटनेस केपी गोसावी ने कथित तौर पर आर्यन खान ड्रग्स मामले में आर्यन खान के परिवार से 25 करोड़ रुपये वसूलने की योजना बनाई थी।

ये भी पढ़ें: AAP के MLA को कांग्रेसियों ने बनाया बंधक, जमकर हंगामा

आर्यन खान को 2 अक्टूबर, 2021 को कॉर्डेलिया क्रूज पर कथित ड्रग रेड में गिरफ्तार किया गया था। साल 2008 बैच के आईआरएस अधिकारी वानखेड़े और चार अन्य – एनसीबी अधिकारी विश्व विजय सिंह, खुफिया अधिकारी आशीष रंजन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके साथ ही मुंबई, दिल्ली, रांची, लखनऊ, गुवाहाटी और चेन्नई में 29 जगहों पर तलाश अभियान शुरू किया गया था। तलाश के घेरे में दो प्रावेट लोग भी थे, जिनका नाम केपी गोसावी और सिविल डिसूजा है।

VIDEO- सुशील रिंकू ने तोड़ी कांग्रेस की बादशाहत















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *