डेली संवाद, बटाला। Punjab News: जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे बटाला में किसान और पुलिस के बीच झड़प हो गई है। इस दौरान एक पुलिस कर्मी ने महिला को थप्पड़ जड़ दिया है। जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इसके साथ ही किसानों का कहना है कि पुलिस वालों ने हमारे साथ दुर्व्यवहार किया है हमारी पगड़िया तक उतारी गई है।
ये भी पढ़ें: AAP के MLA को कांग्रेसियों ने बनाया बंधक, जमकर हंगामा
इसके साथ ही पुलिस द्वारा किसानों को बसों में भर के धरने वाले स्थल से ले जाया गया जिसका किसानों द्वारा इसका कड़ा विरोध किया जा रहा है। जिसके बाद किसानों ने ऐलान किया है कि वह आज इसके खिलाफ 1 बजे ट्रैन रोको आंदोलन करेंगे। किसानों ने आरोप लगाया है कि सरकार बिना मुआवजा दिए हमारी जमीनों को अक्वायर कर रही है।
ये भी पढ़ें: डीसी की बड़ी कार्रवाई, KP Tour & Travels का दफ्तर करवाया बंद
वहीं प्रशासन का कहना है कि जिन किसानों की जमीन पर दिल्ली कटरा नेशनल हाईवे बना रहा है उन किसानों को उनका मुआवजा दिया जा चुका है और इसके साथ ही लिखित रूप में सहमति भी दी जा चुकी है। इसके बाबजूद भी किसानों द्वारा काम रोका जा रहा है जोकि बिल्कुल गलत है। वहीं किसान नेताओं का कहना है कि कुछ ही किसानों को मुआवजा अभी तक मिल पाया है जिसके विरोध में आज दोपहर 1 बजे ट्रैन रोकी जाएगी।
VIDEO- द केरल स्टोरी का क्या है सच, देखें डेली संवाद पर…







