Gas Leak: पंजाब में बड़ी घटना, फैक्ट्री में आग लगने से गैस लीक, भगदड़ मची

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, डेरा बस्सी। Gas Leak: पंजाब में एक बार फिर से गैस लीक होने का मामला सामने आया है। पंजाब के डेरा बस्सी में एक फैक्ट्री में आग लगने से गैस लीक हुई, जिससे वहां भगदड़ मच गई है। इस दौरान लोगों को सांस लेने में दिक्कत आई, हालांकि थोड़ी देर में इस घटना पर काबू पा लिया गया।

ये भी पढ़ें: डीसी की बड़ी कार्रवाई, KP Tour & Travels का दफ्तर करवाया बंद

जानकारी के मुताबिक डेरा बस्सी के गांव सैदपुरा के पास एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। गैस लीक होने के कारण जहां फैक्ट्री में भगदड़ मच गई। वहीं जीबीपी हाउसिंग प्रोजेक्ट के फ्लैट्स में रहने वाले लोगों को सोने के दौरान सांस लेने में तकलीफ होने लगी। हालांकि, बाद में गैस पर काबू पा लिया गया।

पुलिस के मुताबिक सौरव फैक्टी की यूनिट 1 में रात के समय अचानक गैस लीक हो गई थी। इससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और आंखों में जलन होने लगी। लोगों द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद, थानाध्यक्ष डेराबस्सी जसकंवल सिंह सेखों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। जहां गैस लीक हो रही थी, वहां धुएं का गुबार बन गया था। वहां रेस्क्यू करने में काफी परेशानी हो रही थी।

ये भी पढ़ें: AAP के MLA को कांग्रेसियों ने बनाया बंधक, जमकर हंगामा

डेराबस्सी के थाना प्रभारी जसकंवल ने बताया कि फैक्ट्री में जाइलीन नामक केमिकल के दो ड्रम थे। फैक्ट्री के कर्मचारियों के मुताबिक, एक ड्रम के फटने के कारण गैस का रिसाव हुआ। रात करीब 11 बजे गैस का रिसाव हुआ। हवा की वजह से गैस और फैलने लगी। घर में सो रहे लोग भी बाहर निकल आए। थानाध्यक्ष ने बताया कि फैक्ट्री में नाइट शिफ्ट में करीब 40 मजदूर काम कर रहे थे। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

नीटू शटरांवाला हो गया कंगाल, चुनाव लड़ने के बाद तंगहाल परिवार, रो रोकर सुनाया दुखड़ा, देखें Live















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *