डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) की टीम ने आज तीन अलग अलग जगहों पर हो रहे अवैध निर्माण का काम रोका। इनमें से दो जगहों पर कामर्शियल निर्माण करवाया जा रहा था। इनके पास न तो कोई नक्शा था और न ही कोई अन्य दस्तावेज।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
नगर निगम (Municipal Corporation) के कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain) के आदेश के बाद नगर निगम की टीम ने ये कार्रवाई की। एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने बताआ कि रेलवे रोड पर अवैध रूप से कामर्शियल निर्माण हो रहा था, जिसे रुकवाया गया है।
अवैध निर्माण पर एक्शन, देखें
शिवम इलेक्ट्रिकल्स का अवैध निर्माण रोका
इसके अलावा फगवाड़ा गेट मार्केट (Phagwara Gate Market) में शिवम इलेक्ट्रिकल्स (Shivam Electricals) के मालिक द्वारा अवैध रूप से कामर्शियल निर्माण कराया जा रहा था। यहां रेजीडेंशियल एरिया को तोड़कर कामर्शियल निर्माण हो रहा था। इनके पास न तो कोई नक्शा था और न ही कोई सीएलयू। जिससे इनका काम बंद करवा दिया गया।
इसी तरह कृष्णा नगर (Krishna Nagar) में अवैध रूप से कामर्शियल निर्माण किया जा रहा था। शिकायत के बाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और काम रुकवा दिया।