Suryakumar Yadav: सूर्या कुमार ने दिखाई चमक, सचिन तेंदुलकर और क्रिस गिल के स्पेशल क्लब में मारी एंट्री

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इंटरनेशनल स्टेज पर अपनी एक अलग पहचान बना लगी है। मिस्टर 360 डिग्री नाम से मशहूर सूर्या ने दूसरे क्वालीफायर मैच में शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया। 234 रनों का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की खराब शुरुआत रही। सूर्या ने 234 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 38 गेंदों पर सात चौकों और 2 छक्कों की मदद से 61 रनों की शानदार पारी खेली।

ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा

इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने सचिन तेंदुलकर के खास क्लब में एंट्री की। वह आईपीएल के एक सीजन में मुंबई की तरफ से 600 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। दरअसल, आईपीएल 2023 के क्वालीफायर 2 मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस ने फाइनल में एंट्री कर ली है।

ये भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव न लड़ने की धमकी, BJP नेता के घर फायरिंग

बता दें कि क्वालीफायर मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में कुल 3 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की तरफ से सिर्फ सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन मोहित शर्मा के 5 विकेट की बदौलत गुजरात ने मैच अपने नाम किया। मैच में सूर्यकुमार यादव ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन बनाए।

VIDEO- भाजपा नेता प्रदीप खुल्लर का ऐलान, AAP नेता को हराओ, 1 लाख पाओ















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *