डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: फरवरी माह के बाद वेतन नहीं मिलने पर सिविल अस्पताल के कच्चे मुलाजिम बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। इस बाबत पहले ही अस्पताल प्रबंधन, सिविल सर्जन और डिप्टी कमिश्नर लुधियाना को लिखित तौर पर पहले ही सूचित कर दिया गया था।
मंगलवार को यूजर चार्जेस मुलाजिम संघर्ष कमेटी ने विधायक अशोक पराशर पप्पी को अपील पत्र देकर उन्हें उनका वो वायदा याद कराया, जिसमें उन्होंने 5 अप्रैल को कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो वे भी इन मुलाजिमों के साथ धरने पर बैठेंगे।
ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा
यूजर चार्जेस मुलाजिम संघर्ष कमेटी के चेयरमैन राजकुमार साथी और प्रधान राजकुमार हैपी ने बताया कि फरवरी महीने के बाद से आज तक किसी कच्चे मुलाजिम को वेतन नहीं मिला है। जिस कारण उनके सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है। पिछली बार की हड़ताल के बाद 6 अप्रैल को सेहत मंत्री डॉ. बलबीर सिंह से हुई मीटिंग के दौरान भी समय पर वेतन नहीं मिलने का मुद्दा उठाया गया था।
ये भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव न लड़ने की धमकी, BJP नेता के घर फायरिंग
उन्होंने इस मांग को पूरा करने का भरोसा दिलाया था। तब विधायक अशोक पराशर पप्पी ने वायदा किया था कि अगर सरकार उनकी मांगों पर गौर नहीं करती तो वे भी मुलाजिमों के साथ धरने पर बैठेंगे। आज उन्हे वही वायदा याद कराया गया है। हालांकि विधायक ने आज या कल वेतन रिलीज होने की बात कही है। इस मौके पर नामदेव, निखिल और अंकुश भी मौजूद रहे।
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला ..
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.
- यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू
PM मोदी ने नए संसद भवन का किया उद्घाटन
https://youtu.be/i5hhhQj5K8E






