डेली संवाद, झारखंड। Government Jobs: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। झारखंड उच्च न्यायालय ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है। जिसके अनुसार कोर्ट में 42 पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती के आवेदनों पर कार्रवाई की जा रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस अभियान के लिए 24 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: हनीट्रैप गैंग का पर्दाफाश, महिला को न्यूड कर VIDEO बनाई
उम्मीदवार आधिकारिक साइट jharkhandhighcourt.nic.in पर जाकर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दे कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 42 निजी सहायक पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार को इंग्लिश शॉर्टहैंड और टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए।
ये भी पढ़ें: जालंधर के प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35/37/38/40 वर्ष है। भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 500 रुपये का शुल्क देना होगा। बताया जा रहा है कि चयनित उम्मीदवारों को 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये प्रति माह का भुगतान किया जाएगा।
हां मैं पागल हूं…. CM Bhagwant Mann ने खुद को क्यों कहा पागल, देखें






