Indigo Share Price: इंडिगो के शेयरों ने ऊंचाई पर जाकर निवेशकों को दिया बंपर मुनाफा

Daily Samvad
2 Min Read
IndiGo Flight

डेली संवाद, चंडीगढ़। Indigo Share Price: इंटरग्लोबल एविएशन यानी इंडिगो (Indigo) के शेयर आज 52 हफ्ते के हाई लेवल पर आ गए हैं। इसके शेयरों की कीमत 2500 रुपये प्रति स्टॉक पर आ गई है। इंडिगो के शेयर में ये तेजी इंटरग्लोब एविएशन के 500 नए एयरबस A320 फैमिली एयरक्रॉफ्ट खरीदने की खबर के दम पर आई है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप

इस डील की कीमत करीब 50 अरब डॉलर बताई जा रही है। एयरलाइन को ये एयरक्राफ्ट 2030-2035 के दौरान मिल जाएंगे। इस डील के बाद इंडिगो की टॉप पोजीशन में और बढ़ोतरी देखी जाएगी। इंडिगो की ये डील दुनिया के तीसरे सबसे बड़े एविएशन मार्केट भारत में निजी सेक्टर की सबसे बड़ी एयरलाइन के तौर पर बरकरार रहने की तैयारी के तौर पर देखी जा रही है।

ये भी पढ़ें: हनीट्रैप गैंग का पर्दाफाश, महिला को न्यूड कर VIDEO बनाई

इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्थानों के लिए भी भारतीय एयरलाइन का आगे और विस्तार देखा जाएगा। इस ऑर्डर के बाद इंटरग्लोब एविएशन A320 फैमिली के सबसे बड़े कस्टमर के रूप में उभरेगी। निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो यानी इंटरग्लोब एविएशन 500 नए एयरबस A320 फैमिली एयरक्रॉफ्ट खरीदने जा रही है। इन विमानों की डिलिवरी 2020 से 2035 के बीच किए जाने की उम्मीद है।

CM भगवंत मान ने जालंधर को दी बड़ी सौगात, देखें

Jalandhar को CM Bhagwant Mann ने दी बड़ी सौगात | Daily Samvad













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *