Gold-Silver Price: सोना-चांदी हुआ सस्ता, खरीदने का है अच्छा मौका, जानें आज के ताजा रेट

Daily Samvad
2 Min Read
Gold-Silver Price

डेली संवाद, चंडीगढ़। Gold-Silver Price: शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। सोने की घरेलू वायदा कीमतें (Gold Silver Price Today) गिरावट के साथ कारोबार करती नजर आ रही हैं। शुक्रवार सुबह वैश्विक स्तर पर भी एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई।

image credit: google.com
image credit: google.com

देश में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 54,500 रुपये है। पिछले दिनों यह कीमत 54,700 थी। यानी आज सोने की कीमत में 200 रुपये की गिरावट आई है। इसके साथ ही 24 कैरेट सोने की कीमत 59,450 रुपये है। पिछले दिनों यह कीमत 59,670 रुपये थी। यानी आज 220 रुपये की कमी आई है। सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखी गई है।

ये भी पढ़ें: पंजाब के मशहूर रैपर हनी सिंह को गैंगस्टरों ने दी जान से मारने की धमकी

MCX पर 5 जून 2023 को डिलीवरी वाली चांदी 1.10 फीसदी या 753 रुपये की गिरावट के साथ 67,784 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। वैश्विक स्तर पर भी चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई है। शुक्रवार को चांदी की कीमत में 1300 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट देखी जा रही है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप

गुरुवार तक पटना सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 69,300 रुपये थी, जो आज घटकर 68,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी है। इसके साथ ही चांदी का एक्सचेंज रेट 65,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रहा है। यानी अगर आप चांदी बेचते हैं तो आपको 65.00 रुपये प्रति ग्राम का रेट मिल सकता है।

Video- सीएम भगवंत मान ने सुखबीर बादल की खोल दी पोल, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *