डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब में नशा दिन व दिन बढ़ता जा रहा है या फिर यह कह लो कि पंजाब नशे का हब बनता जा रहा है। आए दिन पंजाब में नशे से किसी न किसी की मौत होती ही रहती है। नशा तस्कर बिना किसी डर से सरेआम नशा बेचते है। ऐसा ही एक मामला अब अमृतसर के गोल्डन टेम्पल के पास से सामने आया है।
ये भी पढ़ें: पंजाब के मशहूर रैपर हनी सिंह को गैंगस्टरों ने दी जान से मारने की धमकी
जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक युवक गोल्डन टेंपल के बाहर विरासती मार्ग के पास नशे में झूमता नजर आ रहा है। यह युवक जलियांवाला बाग के बाहर बने शहीदी स्मारक के पास खड़ा दिख रहा है। यह देख कुछ व्यक्ति व युवक उसे घेर लेते हैं और थप्पड़ मारते हैं। आस-पास से गुजर रहे लोग उन्हें रोकते हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर के प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
जिसके बाद युवक को धक्के मार विरासती मार्ग से निकाल दिया जाता है। वहीँ दूसरी तरफ सरकार की तरफ से बड़े बड़े वायदे किए जाते है कि नशे पर पूरी तरफ से लगाम लग चुकी है लेकिन जब ऐसी वीडियो सामने आती है तो सरकार के वायदों की पोल खुल जाती है। अमृतसर में इतनी सख्ती के बाद भी ऐसी चीजें सामने आती है तो इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि दूसरे जिलों में क्या हालात होंगे।