डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब सरकार को बड़ा झटका लगा है। खबर सामने आ रही है कि पंजाब सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों को नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स से छूट नहीं मिलेगी। सरकार की ओर से नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) को भेजा गया प्रस्ताव खारिज कर दिया गया है। जानकारी मिल रही है कि एनएचएआई ने इस प्रस्ताव को मानने से इनकार कर दिया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
पंजाब सरकार ने भी पिछले दिनों एक विशेष सत्र में यह प्रस्ताव पारित किया था। सरकार ने 8 जून को एनएचएआई को भेजे अपने आदेश में कहा- कार्यकारी अभियंता, एसडीओ, जेई, पटवारी, जिला कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर जल संसाधन जो अपनी ड्यूटी के लिए टोल बैरियर पार करते हैं उन्हें टोल टैक्स से छूट मिलनी चाहिए।
प्रमुख सचिव जल संसाधन ने इस संबंध में हरियाणा के पंचकुला में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय को भी लिखा है।
ये भी पढ़ें: पंजाब के मशहूर रैपर हनी सिंह को गैंगस्टरों ने दी जान से मारने की धमकी
प्रधान सचिव जल संसाधन ने अपने पत्र में लिखा है कि अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए टोल प्लाजा पार करना पड़ता है और उन्हें टोल टैक्स का भुगतान करना पड़ता। इससे सरकार के खजाने पर बोझ पड़ता है। अपने पत्र में उन्होंने NHAI को लिखा कि बताए गए सभी अधिकारियों कर्मचारियों जिनकी कैटेगरी के बारे में सूचित किया गया है को टोल टैक्स से मुक्त किया जाए।
Video- सीएम भगवंत मान ने सुखबीर बादल की खोल दी पोल, देखें







