डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: मेजर कोलोनी की निवासी सोनिया की शिकायत पर थाना भार्गव कैम्प की पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर सुरेश खुराना के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है।

मेजर कालोनी में मकान बेचने के बाद मकान में कुछ कमी की शिकायत करने गई महिला सोनिया के साथ प्रॉपर्टी डीलर सुरेश खुराना और उसकी पत्नी ने मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए थे।

पीड़ित महिला सोनिया के बयानों के बाद पुलिस ने जाँच के बाद धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर दिया है। इसकी पुष्टि थाना भार्गव कैम्प के SHO ने की है। प्रापटी डीलर सुरेश खुराना के खिलाफ मेजर कोलोनी में रहने वाली महिला ने आरोप लगाया था कि उसके साथ मारपीट करके उसके कपड़े फाड़े गए।

हालाँकि सुरेश खुराना ने आरोपो को झूठा बताया था। उन्होंने कहा कि महिला को डेढ़ साल पहले कोठी बेची थी। महिला के खिलाफ कोई मारपीट नहीं की गई है। फ़िलहाल पुलिस ने सुरेश खुराना पर मामला दर्ज कर दिया है।







