डेली संवाद, चंडीगढ़। Petrol-Diesel Price: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में गिरावट के बीच तेल कंपनियों ने देश में ईंधन की नई कीमत जारी कर दी हैं। नए रेट्स के मुताबिक कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा हुआ है, तो वहीं कुछ शहर में फ्यूल रेट कम हुए हैं। देश की राजधानी समेत कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम अभी स्थिर हैं।
ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को पीटा, कपड़े भी फाड़े, भारी हंगामा
कच्चे तेल की बात करें तो डब्लूटीआई क्रूड ऑयल 0.31 फीसदी गिरकर 70.42 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 75.19 डॉलर प्रति बैरल पर स्थिर है। वहीं दिल्ली के अलावा देश के महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 36 पैसे बढ़कर 97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 32 पैसे बढ़कर 90.14 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। गाजियाबार में पेट्रोल 96.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। प्रयागराज की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल 97.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। बिहार के पटना में डीजल 30 पैसे बढ़कर 94.51 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 32 पैसे बढ़कर 107.74 रुपये प्रति लीटर है।
- नई दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये है।
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है।
- कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है।
- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये, जबकि डीजल 94.24 रुपये लीटर है।
Video- सीएम भगवंत मान ने सुखबीर बादल की खोल दी पोल, देखें






