डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब विधान सभा स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने डा. अमर सिंह आज़ाद के निधन पर गहरे दुख का प्रगटावा किया है। जारी बयान में स्पीकर स. संधवां ने कहा कि डा. अमर सिंह आज़ाद जोकि एम. डी. पीडियाट्रिकस और कम्युनिटी मेडिसन डिग्री हासिल प्रसिद्ध स्वास्थ्य माहिर थे।
ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
वह देश की पुरातन इलाज पद्धति, युनानी, आयुर्वैदिक और होम्योपैथी के माहिर थे। उन्होंने बताया कि डा. आजाद ने मूल अनाज पर बहुत काम किया और लाखों लोगों को सेहत के प्रति जागरूक करके भयानक बीमारियों से बचाया और इलाज किया।
ये भी पढ़ें: महिला कर्मचारी से डिप्टी डायरेक्टर बोला- I Love You
उन्होंने कहा कि डॉ. अमर सिंह आज़ाद के निधन से हम एक विलक्षण सख्शियत से वंचित हो गए हैं। उन्होंने परमात्मा के समक्ष अरदास की कि वह दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में शाश्वत निवास प्रदान करे और पीछे रहे परिवार को ईश्वरीय आदेश मानने का हौंसला प्रदान करे।