डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने फ़िरोज़पुर पट्टी और सरहदी क्षेत्र में मिर्चों की काश्त कर रहे किसानों को आ रही समस्याओं का हल तलाशने पर ज़ोर दिया।
आज यहाँ विधान सभा सचिवालय में किसानों और कृषि विभाग, पंजाब मंडी बोर्ड, पंजाब एग्रो एक्सपोर्ट कारपोरेशन और मार्कफैड के माहिरों और अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग के दौरान स. संधवां ने कहा कि फ़िरोज़पुर पट्टी और सरहदी क्षेत्र में मिर्चों की काश्त कर रहे किसानों के लिए कोल्ड स्टोर और मिर्चों सुकाने के लिए कम लागत वाले सोलर ड्रायर स्थापित करना समय की बड़ी ज़रूरत है।
ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
उन्होंने कहा कि इस सम्बन्धी एक प्रस्ताव मार्कफैड और पंजाब एग्रो द्वारा तैयार करके मुख्यमंत्री पंजाब को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मिर्च काश्तकारों की आमदन बढ़ाने, अच्छे और अधिक उपज पैदा करने वाले बीज उपलब्ध कराने और प्रोसेसिंग और बेचने के लिए हर तकनीकी सहायता देने के लिए वचनबद्ध है।
स्पीकर ने कहा कि मिर्च काश्तकार किसानों की अच्छी फ़सल, समय पर मंडीकरण और प्रोसेसिंग सम्बन्धी, काश्त का उपयुक्त मूल्य और लाभ के सम्बन्ध में राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि फ़िरोज़पुर क्षेत्र में मिर्चों के इलावा अन्य सब्जियों की भी अच्छी पैदावार होती है, इसलिए मिर्च- काश्तकारी के साथ-साथ अन्य सब्जियों की काश्त के लिए भी उचित प्रयास किए जाएँ।
इस मौके पर कृषि मंत्री स. गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि फ़िरोज़पुर इलाके में मिर्चों का बड़ा कारोबार हो रहा है। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग और पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी किसानों को मिर्चों की काश्त, प्रोसेसिंग और ब्रेंडिंग सम्बन्धी प्रशिक्षण देने के लिए तैयार है जिससे किसान अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग, पंजाब मंडी बोर्ड और पंजाब एग्रो और मार्कफैड के अधिकारियों की एक सांझी कमेटी बनाई जाएगी, जो मिर्च काश्तकारों को उत्साहित करने और अन्य अलग- अलग प्रबंधों के बारे अपने सुझाव देगी।
ये भी पढ़ें: महिला कर्मचारी से डिप्टी डायरेक्टर बोला- I Love You
उन्होंने कहा कि बिना रसीद बीज बेचने वाले विक्रेताओं से सख़्ती से निपटा जायेगा और मिर्च के बीज निर्धारित मूल्य पर मिलने यकीनी बनाऐ जाएंगे। इस मीटिंग में विधायक स. रणबीर सिंह भुल्लर, विधायक रजनीश कुमार दहिया, विधायक स. फौजा सिंह सरारी, विधायक नरेश कटारिया, डा. सतबीर सिंह गोसल उप कुलपति पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी लुधियाना, महेन्दर सिंह सिद्धू चेयरमैन पनसीड, मंगल सिंह आदि उपस्थित थे।
Video- सीएम भगवंत मान ने सुखबीर बादल की खोल दी पोल, देखें






