Triumph 400: Triumph ने भारत में लॉन्च की 2 नई मोटरसाइकल, Speed 400 और Scrambler 400X

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Triumph 400: ब्रिटिश कंपनी ट्रायम्फ ने भारतीय बाजार में अपनी दो सबसे सस्ती मोटरसाइकल स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 440एक्स लॉन्च कर दी है। ट्रायम्फ ने बजाज के साथ पार्टनरशिप में ये दोनों मोटरसाइकल लॉन्च की है और अगले हफ्ते इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप

हालिया लॉन्च हार्ले डेविडसन एक्स440 के साथ ही रॉयल एनफील्ड और होंडा समेत अन्य कंपनियों की पावरफुल मोटरसाइकल को टक्कर देने आई ट्रायम्फ स्पीड 400 की कीमत 2,33,000 रुपये है। ट्रायम्फ स्पीड 400 स्ट्रीट नेकेड मोटरसाइकल है और यह स्पीड ट्विन 900 से इंस्पायर्ड है। वहीं स्क्रैम्बलर 400एक्स कंपनी की पावरफुल बाइक स्क्रैम्बलर 900 से इंस्पायर्ड है।

ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को पीटा, कपड़े भी फाड़े, भारी हंगामा

इन दोनों ही मोटरसाइकल में 398cc का सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है, जो कि में 40 बीएचपी पावर और 37.5 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रायम्फ की दोनों मोटरसाइकल को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है।

इनमें डीओएचसी और लिक्विड-कूलिंग सेटअप के साथ ही स्लिप और असिस्ट क्लच जैसी खूबियां भी दी गई है। स्पीड 400 का वजन 170 किलोग्राम और स्क्रैम्बलर 400एक्स का वजन 190 किलोग्राम है।

Video- सीएम भगवंत मान ने सुखबीर बादल की खोल दी पोल, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *