डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Politics: पंजाब में भाजपा द्वारा सुनील जाखड़ को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के बाद कांग्रेस में खासा हलचल मच गई है। कांग्रेस को डर है कि सुनील जाखड़ कहीं बची खुची पार्टी को भी तोड़ न दे। जिससे आज कांग्रेस के हाईकमान ने आज पीएसी कमेटी का गठन कर दिया है।
ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
कांग्रेस हाईकमान की तरफ से पंजाब में पीएसी कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें पंजाब प्रधान राजा वडिंग, प्रताप बाजवा, चरणजीत चन्नी, नवजोत सिद्धू, हरीश चौधरी, अंबिका सोनी, राजिंद्र भट्टल के अलावा कई बड़े नेताओं को शामिल किया गया है। जालंधर के विधायक परगट सिंह को इस कमेटी में शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को पीटा, कपड़े भी फाड़े, भारी हंगामा
पार्टी हाईकमान ने 31 सदस्यीय कमेटी बनाई है, जिसमें पंजाब के 9 मौजूदा विधायकों व 5 एमपी सदस्यों को कमेटी में शामिल किया गया है। जिन नेताओं को शामिल किया गया है, उनके नामों की लिस्ट निम्न है। कांग्रेस हाईकमान ने इस कमेटी में सभी सांसदों को जगह दी है।