Australia News: ऑस्ट्रेलिया में भारतीय नर्सिंग छात्रा की मौत में हुआ बड़ा खुलासा, जमीन में जिंदा किया था दफन

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, ऑस्ट्रेलिया। Australia News: इस समय की बड़ी खबर ऑस्ट्रेलिया से सामने आ रही है। खबर है कि ऑस्ट्रेलिया में 2021 में हुई एक भारतीय नर्सिंग छात्रा की हत्या से जुड़े मामले में हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह हत्या उसके प्रेमी द्वारा की गई थी। मृतक छात्र का नाम जैसमीन कौर बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप

अदालत में जो चीज़ें बताई गई हैं उसके प्रेमी ने पहले छात्रा के साथ कई जुल्म किए और बाद में उसे जिंदा ही दफन कर दिया। हत्या के करीब दो साल बाद इन बात का खुलासा हुआ है जिसके बाद हर कोई हैरान है। जानकारी के अनुसार, मृतका जैसमीन को आरोपी अपहरण कर लगभग 650 किलोमीटर दूर ले गया और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया राज्य के सुदूर फ्लिंडर्स रेंज में जिंदा दफना दिया।

ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को पीटा, कपड़े भी फाड़े, भारी हंगामा

एडिलेड शहर की जैसमीन कौर की हत्या तारिकजोत सिंह ने मार्च 2021 में हत्या कर दी थी। कौर को 5 मार्च 2021 को उसके कार्यस्थल से अपहरण कर लिया गया था और एक कार में केबल से बांधकरकही दूर ले गया। आरोपी ने कौर के गले पर कई चीरे भी लगाए थे, जिसके बाद उसे एक कब्र में दफना दिया। 6 मार्च को किसी समय कौर की मृत्यु हो गई।

इस साल की शुरुआत में मुकदमा चलने से पहले उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी अधिकारियों को उसके दफन स्थल पर ले गया, जहां उन्हें कौर के जूते, चश्मा और काम के नाम का बैज एक कूड़ेदान में लूप वाली केबल टाई के साथ मिला।

VIDEO- नूरां सिस्टर्स ने लूट ली महफिल | अली… अली … पर सब को झुमाया

Nooran Sisters Live| नूरां सिस्टर्स ने लूट ली महफिल | अली... अली ... पर सब को झुमाया। Daily Samvad














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *