Punjab News: CM मान ने व्यापारियों के लिए LIVE आकर किया बड़ा ऐलान, दी यह सुविधा

Daily Samvad
3 Min Read
CM Bhagwant Mann

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब सरकार लगातार पंजाब के लोगों को नई सुविधाएं देने और पंजाब के युवाओं को रोजगार देने का दावा कर रही है। इसे लेकर अब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब को फिर से रंगला पंजाब बनाने के लिए व्यापारियों से सुझाव मांगे हैं। भगवंत मान ने इस संबंध में व्हाट्सएप फोन नंबर और ईमेल आईडी जारी की है।

ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। मान ने कहा कि हमने बिजली, आम आदमी क्लिनिक और नहरी पानी को लेकर लोगों से सुझाव मांगे थे और उसके बाद उन पर अमल किया गया है। मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि इससे लोगों को फायदा हो रहा है, मुफ्त बिजली मिल रही है, आम आदमी क्लीनिक में लोगों को मुफ्त इलाज मिल रहा है। इसके अलावा नहर का पानी खेतों तक पहुंच गया है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हम पंजाब को फिर से रंगीन बनाने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए उद्योगपतियों को आमंत्रित किया जा रहा है और जो पहले से ही पंजाब में हैं उन्हें आरामदायक माहौल दिया जा रहा है। मान ने कहा कि व्यापारियों से उनके सुझाव भी मांगे जा रहे हैं ताकि उन्हें प्रदेश में व्यापार करने के लिए बेहतर माहौल मिल सके।

ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को पीटा, कपड़े भी फाड़े, भारी हंगामा

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पंजाब में अच्छी इंडस्ट्री आएगी तभी युवाओं को नौकरियां मिलेंगी और इससे बेरोजगारी कम होगी और पंजाब के खजाने को भी फायदा होगा। मुख्यमंत्री मान ने जानकारी देते हुए कहा कि व्यापारी सीधे तौर पर पंजाब सरकार को सुझाव दे सकते हैं, जिसके आधार पर पंजाब सरकार अपनी पॉलिसी तैयार करेगी। मान ने कहा कि व्यापारी इस नंबर (81948-91945) पर सुझाव दे सकते हैं ताकि पंजाब को नंबर वन राज्य बनाया जा सके।

VIDEO- नूरां सिस्टर्स ने लूट ली महफिल | अली… अली … पर सब को झुमाया















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *