Himachal Pradesh Weather: ना जाएं हिमाचल, खतरे में पड़ सकती है जान! मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

Daily Samvad
2 Min Read
himachal-weather

डेली संवाद, हिमाचल। Himachal Pradesh Weather: प्रदेश मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल प्रदेश के जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन छह जिलों में अगले 48 घंटे बेहद संवेदनशील रहने वाले हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अगले 24 से 48 घंटों के लिए बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप

इस बीच लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने भी लोगों से बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलने को कहा है। इस दौरान बच्चों को घरों से बाहर न निकलने, बिजली के खंभों से दूरी बनाए रखने और संवेदनशील स्थानों पर न जाने की विशेष हिदायत दी गई। राजधानी शिमला और नाहन में भी शुक्रवार को भारी बारिश हुई।

ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को पीटा, कपड़े भी फाड़े, भारी हंगामा

शिमला में 46 मिमी और नाहन में 35 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में 11 जुलाई तक मौसम खराब रहने की संभावना है। राज्य में बारिश के कारण 168 सड़कों पर यातायात ठप हो गया है। कई जिलों में सामान्य जनजीवन ठप हो गया है। बारिश के कारण शुक्रवार को हाईवे-305 करीब एक घंटे तक बाधित रहा। इसके अलावा हाईवे पर भी कई जगह घटनाएं हुईं।

VIDEO- नूरां सिस्टर्स ने लूट ली महफिल | अली… अली … पर सब को झुमाया















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *