IKGPTU: आई.के.जी पी.टी.यू के मैनेजमेंट एंड हॉस्पिटैलिटी डिपार्टमेंट की शत-प्रतिशत प्लेसमेंट

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। IKGPTU: आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) मुख्य कैम्पस के मैनेजमेंट एंड हॉस्पिटैलिटी डिपार्टमेंट की साल 2022-23 की कैम्पस प्लेसमेंट एवं स्टूडेंट्स ट्रेनिंग शत-प्रतिशत रही है। मैनेजमेंट एंड हॉस्पिटैलिटी डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स को पीएनबी मेटलाइफ एवं होटल ट्राइडेंट, जयपुर द्वारा बेहतर पैकेज पर भर्ती किया गया है।

डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स का में 4 और 5 सितारा होटलों में छह महीने के औद्योगिक प्रशिक्षण के लिए भी 100% प्लेसमेंट हुआ है। ये स्टूडेंट्स बी.एच.एम.सी.टी के हैं। इसी तरह एमबीए के छात्रों का चयन बी.सी.सी.एल झारखंड, वेरका मिल्क प्लांट जालंधर, टीमलीज सर्विसेज लिमिटेड नई दिल्ली, इंकनट डिजिटल हैदराबाद, सॉलिटेयर इंफोसिस मोहाली, एचएएल आदि जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में औद्योगिक प्रशिक्षण के लिए हुआ है।

ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप

यह जानकारी डिपार्टमेंट की हेड प्रोफेसर डा.हरमीन सोच की तरफ से जारी की गई है। उन्होंने बताया कि विभाग के स्टूडेंट्स की उपलब्धियां बड़ी हैं! इससे पहले इस विभाग के छात्रों को इंडोनेशिया में अल्पकालिक कार्यक्रमों के लिए चुना जा चूका है एवं वे यूरोप तथा कनाडा में भी आगे की पढ़ाई कर रहे हैं। विभाग यूजीसी द्वारा वित्त पोषित पी.एच.डी छात्रों की भर्ती में अग्रणी है, जो प्रबंधन के अग्रणी क्षेत्रों में शोध कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को पीटा, कपड़े भी फाड़े, भारी हंगामा

इन पी.एच.डी स्टूडेंट्स के सन्दर्भ में यूनिवर्सिटी को 4 करोड़ रुपये की सहायता भी विभिन्न रेगुलरिटीज से मिली हैं। इस विभाग के सभी फैकल्टी सदस्य पी.एच.डी हैं एवं यह सुनिश्चित करते हैं कि कक्षा का शिक्षण खेल, अभ्यास आदि के साथ अनुभवात्मक हो। उन्होंने बताया कि वर्तमान में डिपार्टमेंट की कुछ शेष सीटों पर दाखिले चल रहे हैं, जिनमें बी.बी.ए, बी.एच.एम.सी.टी और एम.बी.ए शामिल हैं! किसी भी प्रवेश या विभाग संबंधी पूछताछ के लिए डॉ. मंदीप कौर से 94780 98056 पर संपर्क किया जा सकता है।

VIDEO- नूरां सिस्टर्स ने लूट ली महफिल | अली… अली … पर सब को झुमाया















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *