Punjab News: पंजाब में भारी बारिश और बाढ़ के कारण 17 ट्रेनें निरस्त, 3 गाड़ियों के रूट बदले, रेलवे ने सफर न करने की दी सलाह

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: कई दिनों से लगातार भारी बारिश के कारण पंजाब में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। कई जिलों में बाढ़ है। जिससे बहुत से स्थानों पर रेल ट्रैक भी पानी में डूब गए हैं। जलभराव के कारण रेलवे ने पंजाब में सरहिंद-नंगल डैम और चंडीगढ़-साहनेवाल रेलखंड की गाड़ियां रद्द कर दी हैं।

ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को पीटा, कपड़े भी फाड़े, भारी हंगामा

जम्मू-तवी, अमृतसर और फिरोजपुर आने-जाने वाली गाड़ियों के रूट भी बदले हैं। वहीं लोगों को सफर न करने की सलाह दी गई है। रेलवे ट्रेक के पानी में डूबने के बाद कई सारी ट्रेन रद्द कर दी गई या फिर उनके रूट बदले गए हैं। फिर भी कई सारी ट्रेने फिलहाल स्थगित कर दी गई हैं।

इन गाड़ियों को निरस्त कर दिया

  1. गाड़ी संख्या 14610 ( श्री माता वैष्णो देवी कटडा-ऋषिकेश )
  2. गाड़ी संख्या 14632 (अमृतसर -देहरादून ) 3. गाड़ी संख्या 13152 (जम्मू तवी -कोलकाता )
  3. गाड़ी संख्या 14606 (जम्मू तवी -हरिद्वार ) 5. गाड़ी संख्या 12332 (जम्मू तवी -हावडा )
  4. गाड़ी संख्या 14662 (जम्मू तवी -बाड़मेर ) 7. गाड़ी संख्या 12208 (जम्मू तवी -काठ गोदाम )
  5. गाड़ी संख्या 15012 (चंडीगढ़ -लखनऊ ) 9. गाड़ी संख्या 14674 (अमृतसर -जयनगर )
  6. गाड़ी संख्या 12232 (चंडीगढ़ -लखनऊ ) 11. गाड़ी संख्या 13308 (फिरोजपुर -धनबाद )
  7. गाड़ी संख्या 13006 (अमृतसर -हाबडा ) 13. गाड़ी संख्या 22432 (ऊधमपुर -सूबेदारगंज )
  8. गाड़ी संख्या 14631 (देहरादून -अमृतसर ) 15. गाड़ी संख्या 14887 (ऋषिकेश -बाडमेर )
  9. गाड़ी संख्या 12231 (लखनऊ -चंडीगढ़ ) 17. गाड़ी संख्या 14609 (ऋषिकेश -श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा )

इनके रूट रेलवे ने बदले हैं

  1. गाड़ी संख्या 13005 (हावडा-अमृतसर ) वाया पानीपत ( PNP ) स्टेशन
  2. गाड़ी संख्या 15531 (सहरसा – अमृतसर ) वाया पानीपत ( PNP ) स्टेशन
  3. गाड़ी संख्या 13151 (कोलकाता -जम्मूतवी ) वाया पानीपत ( PNP ) स्टेशन

शॉर्ट टर्मिनेटेड / शॉर्ट ओरिजिनेटेड गाड़ियां

  1. गाड़ी संख्या 14888 (बाडमेर -ऋषिकेश ) शॉर्ट टर्मिनेटेड – भटिंडा ( BTI ) स्टेशन
  2. गाड़ी संख्या 12237 (वाराणसी – जम्मू तवी ) शॉर्ट टर्मिनेटेड – मुरादाबाद ( MB ) स्टेशन
  3. गाड़ी संख्या 13307 (धनबाद -फिरोजपुर ) शॉर्ट टर्मिनेटेड – लक्सर ( LRJ ) स्टेशन
  4. गाड़ी संख्या 12491 (बरौनी -जम्मू तवी ) शॉर्ट टर्मिनेटेड – रूड़की ( RK ) स्टेशन
  5. गाड़ी संख्या 15211 (दरभंगा -अमृतसर ) शॉर्ट टर्मिनेटेड – नजीबाबाद ( NBD ) स्टेशन
  6. गाड़ी संख्या 12357 (कोलकाता -अमृतसर ) शॉर्ट टर्मिनेटेड – केसरी (KES) स्टेशन
  7. गाड़ी संख्या 14711 (ऋषिकेश -श्री गंगा नगर ) शॉर्ट टर्मिनेटेड – बराडा (RAA) स्टेशन
  8. गाड़ी संख्या 12053 (हरिद्वार – अमृतसर ) शॉर्ट टर्मिनेटेड – सहारनपुर (SRE) स्टेशन
  9. गाड़ी संख्या 14617(बनमखी -अमृतसर ) शॉर्ट टर्मिनेटेड – सहारनपुर (SRE) स्टेशन
ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप

VIDEO- नूरां सिस्टर्स ने लूट ली महफिल | अली… अली … पर सब को झुमाया















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *