Jalandhar News: जालंधर में थाना-7 की पुलिस ठग ट्रैवल एजैंटों पर है मेहरबान, शिकायत के बाद भी SHO बिना लाइसैंस के चल रहे इमीग्रेशन सैंटरों पर नहीं कर रहे कार्रवाई, छोटी बारादरी में जमकर हंगामा

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के डीसी विशेष सारंगल और पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल भले ही ठग ट्रैवल एजैंटों पर सख्त शिकंजा कसने का दावा कर रहे हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से शहर में अनगिनत फर्जी इमीग्रेशन सैंटर और फ्राड ट्रैवल एजैंटों की दुकानदारी जारी है।

जालंधर के अर्बन एस्टेट फेज-1 में स्थिति Crown Immigration का दफ्तर, जिसका लाइसेंस 2022 में खत्म हो गया, लेकिन दफ्तर में काम अभी भी जारी है

खासकर जालंधर की छोटी बारादरी और अर्बन एस्टेट एरिया इस समय ठग और फर्जी ट्रैवल एजैंटों के लिए सबसे सेफ जगह बन गई है। छोटी बारादरी पार्ट-1 में ताज रैस्टोरेंट के पास दो दिन पहले Travel X नामक फर्जी कंपनी चलाकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाला फ्राड ट्रैवल एजैंट भाग गया। इससे पहले भी यहां ट्रैवल एजैंट ठगी मारकर भाग रहे हैं, लेकिन थाना -7 की पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप

हैरानी की बात तो यह है कि पिछले महीने इन ठग ट्रैवल एजैंटों के खिलाफ अभिषेक बख्शी ने थाना-7 के एसएचओ से मिलकर लिखित शिकायत दी थी, लेकिन एसएचओ परमिंदर सिंह थिंड ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे ट्रैवल एक्स समेत दो ठग ट्रैवल एजैंटों ने करोड़ों रुपए ठगी कर फरार हो गए।

जालंधर में थाना-7 के एसएचओ को दी गई शिकायत की कापी

यही नहीं, थाना-7 के एसएचओ परमिंदर सिंह थिंड अभी भी बिना लाइसैंस के चल रहे ट्रैवल एजैंटों के दफ्तर और इमीग्रेशन सैंटरों पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जिससे आने वाले दिनों में करोड़ों रुपए की ठगी और होने की संभावना है। हैरानी की बात तो यह है कि लिखित शिकायत के बाद भी एसएचओ परमिंदर सिंह थिंड ठग एजैंटों के खिलाफ एक्शन नहीं ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को पीटा, कपड़े भी फाड़े, भारी हंगामा

थाना-7 के अधीन पड़ते Fast Immigration, Global Immigration, Crown Immigaration बिना लाइसेंस के ही दफ्तर खोल कर बैठे हैं। इस संबंध में जब एसएचओ परमिंदर सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि डीसी आफिस से लिस्ट आने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी, यानि एसएचओ को अभी औऱ लोगों के साथ ठगी होने का इंतजार है।

उधर, इस मामले में डीसी विशेष सारंगल ने कहा है कि बिना लाइसैंस या एक्सपाय़री लाइसेंस पर कोई एजैंट अपना दफ्तर नहीं खोल सकता है। अगर संबंधित थाने के एसएचओ कोई कार्ऱवाई नहीं करता है तो पुलिस कमिश्नर को रिपोर्ट भेजी जाएगी। संबंधित थाने के एसएचओ के खिलाफ कार्ऱवाई के लिए लिखा जाएगा।

VIDEO- नूरां सिस्टर्स ने लूट ली महफिल | अली… अली … पर सब को झुमाया















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *