Punjab Weather Update: मौसम विभाग ने पंजाब में 13 और 14 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट किया जारी

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पंजाब में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं और लगभग आधे पंजाब में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने 13 और 14 जुलाई को फिर बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने पटियाला, रोपड़, मोहाली और फतेहगढ़ साहिब जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को पीटा, कपड़े भी फाड़े, भारी हंगामा

इसके अलावा आज हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, उड़ीसा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कोंकण-गोवा, गुजरात, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तटीय कर्नाटक, केरल के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। उधर, घग्गर और सतलुज नदियों के अलावा सरहिंद नहर में अचानक जलस्तर बढ़ने से कई जिलों में हालात बेकाबू हो गए हैं।

ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप

वही दूसरी तरफ रोपड़, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब और मोहाली जिलों का बड़ा हिस्सा पानी में डूब गया है। जानकारी के मुताबिक, जालंधर और कपूरथला जिलों में 100 से ज्यादा गांव खाली कराए जा रहे हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल की 14 टीमें तैनात की गई हैं जबकि पटियाला जिले में सेना की मदद मांगी गई है।

VIDEO- नूरां सिस्टर्स ने लूट ली महफिल | अली… अली … पर सब को झुमाया















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *