डेली संवाद, चंडीगढ़। Baby Movie Review: मनोरंजन की दुनिया में विजय देवरकोंडा काफी नाम कमा चुके हैं। उनके भाई आनंद देवरकोंडा भी फिल्मी दुनिया में पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इस कड़ी में आज आनंद की फिल्म ‘बेबी’ (Baby) रिलीज हुई है। यह रोमांटिक ड्रामा अपने चार्टबस्टर गानों के कारण पहले ही दर्शकों के बीच चर्चित हो गया था। फिल्म की कहानी कैसी है और इसकी खासियत क्या है? आइए, एक नजर डालते हैं।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
फिल्म की कहानी वैष्णवी और आनंद की है, जो स्लम एरिया से ताल्लुक रखते हैं। दोनों स्कूल के दिनों से एक दूसरे से प्यार करते हैं। फेल होने के कारण आनंद कॉलेज नहीं जा पाता और ऑटो ड्राइवर बन जाता है। वहीं, वैष्णवी कॉलेज में दाखिला ले लेती है। इसके बाद वैष्णवी की जिंदगी में काफी बदलाव आता है- इसी दौरान वह विराज (Viraj Ashwin) के करीब आने लगती है। तीनों की जिंदगी उलझने लगती है और फिर कहानी में एक मोड़ आता है।
ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को पीटा, कपड़े भी फाड़े, भारी हंगामा
फिल्म में मॉर्डन डे रिलेशनशिप को दिखाया गया है। खूबसूरती से लिखे गए तीन किरदारों को सई राजेश सही तरह से दर्शकों के सामने प्रजेंट करने में कामयाब रहे हैं। फिल्म में आनंद और विराज का पहली बार मिलने वाला सीन खास है। पहला हाफ कैरेक्टर्स को स्टेबलिश करता है लेकिन दूसरा हाफा खास है, जिसमें कुछ टर्न एंड ट्विस्ट हैं। फिल्म में फुल इमोशंस और ड्रामा है, जो यूथ को देखते हुए क्रिएट किया गया है।
VIDEO- नूरां सिस्टर्स ने लूट ली महफिल | अली… अली … पर सब को झुमाया






