Punjab News: मंदिर से चोरी हुई 3.6 किलो चांदी बरामद, 4 लोग गिरफ्तार, बड़ा खुलासा

k.roshan257@yahoo.com
6 Min Read

डेली संवाद, खन्ना। Punjab News: पंजाब (Punjab) की खन्ना पुलिस (Khanna Police) ने आज बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने एक हफ्ते से भी कम समय में मंदिरों और गुरुद्वारों जैसे धार्मिक स्थलों पर चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह (Interstate Gangs) के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है और शिव मंदिर (Shiv Mandir) में हुई चोरी के मामले को सुलझा लिया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

यह जानकारी आज यहां पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव (Gaurav Yadav, IPS) ने दी। यह ऑपरेशन चंडीगढ़ (Chandigarh) पुलिस, बटाला (Batala) पुलिस, ऊधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) पुलिस, उत्तराखंड (Uttarakhand) और लखनऊ (Lucknow) पुलिस के सहयोग से सफल हुआ।

PUNJAB POLICE SOLVES THEFT AT KHANNA’S SHIVPURI TEMPLE WITHIN A WEEK
PUNJAB POLICE SOLVES THEFT AT KHANNA’S SHIVPURI TEMPLE WITHIN A WEEK

इन लोगों की हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान रेशम सिंह उर्फ रिंकू, निवासी सिंधी झाला, जिला ऊधम सिंह नगर, उत्तराखंड, रवि कुमार निवासी महिंदपुर, रोपड़; हनी निवासी महिंदपुर, रोपड़ और राजीव कुमार उर्फ सोनी निवासी कुमारपुरम, लखनऊ, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, 15 अगस्त की सुबह 4:30 बजे अज्ञात व्यक्ति शिवपुरी मंदिर की छत से खिड़कियों के माध्यम से अंदर दाखिल हुए और विभिन्न सोने-चांदी के गहने, जिनमें चांदी का गागर (जो शिवलिंग महाराज के ऊपर रखा हुआ था), शिवलिंग महाराज पर रखी माला, कृष्ण महाराज की चांदी की बांसुरी, चांदी के मुकुट और मंदिर की सभी मूर्तियों के सोने के गहने चुराकर फरार हो गए। इसके अलावा, उन्होंने शिवलिंग महाराज का अपमान भी किया।

चोरी की गई 3.63 किलो चांदी बरामद

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि खन्ना की पुलिस टीमों ने इस मामले में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से मंदिर में चोरी की गई 3.63 किलो चांदी बरामद है।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह गिरोह तमिलनाडु और तेलंगाना के मंदिरों में लूटपाट की योजना बना रहा था, जिसे नाकाम कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ जारी है और और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

विशेष टीमों का गठन

इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए एसएसपी खन्ना अश्विनी गोटियाल ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि इस केस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले की जांच के लिए एसपी (इन्वेस्टिगेशन) सौरव जिंदल के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया और केस की जांच नवीनतम वैज्ञानिक-तकनीकी और मानव प्रयासों के साथ की गई।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच के दौरान सूचना मिली थी कि चोरों का एक अंतरराज्यीय गिरोह मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों में चोरी करता है। प्राप्त जानकारी पर तेजी से कार्रवाई करते हुए, खन्ना पुलिस की विशेष टीमों ने पंजाब और अन्य राज्यों के विभिन्न जिलों में छापेमारी की और उत्तराखंड पुलिस के सहयोग से दिल्ली से पहले आरोपी रेशम सिंह उर्फ रिंकू को ट्रेस कर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।

अलीगढ़ के आरोपी मोहित की पहचान

एसएसपी ने बताया कि इसके अलावा, चंडीगढ़ पुलिस की मदद से आरोपी रवि कुमार को चंडीगढ़ से और आरोपी हनी को रोपड़ से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस गिरोह के एक साथी यूपी के अलीगढ़ के उटावला के एक और आरोपी मोहित की पहचान कर ली है, लेकिन अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

मामले की जांच के दौरान यह भी सामने आया कि चोरों का यह गिरोह चोरी की चांदी और सोने के गहने एक जौहरी राजीव कुमार उर्फ सोनी को बेचता था, जिसे तुरंत इस मामले में आरोपी के रूप में नामित किया गया और बाद में लखनऊ (यूपी) से गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी कब्जे से चोरी के गहने बरामद किए गए हैं।

PUNJAB POLICE SOLVES THEFT AT KHANNA’S SHIVPURI TEMPLE WITHIN A WEEK
PUNJAB POLICE SOLVES THEFT AT KHANNA’S SHIVPURI TEMPLE WITHIN A WEEK

चोरी के 12 आपराधिक मामले दर्ज

उन्होंने बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है, जिससे चोरी की वारदातों से संबंधित खुलासे होने की भी संभावना है। उल्लेखनीय है कि उक्त जौहरी पर पहले भी चोरी के 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

एसएसपी गोटियाल ने बताया कि इस मामले की अब तक की गई जांच से यह बात सामने आई है कि चोरों के इस गिरोह ने विभिन्न राज्यों में कई धार्मिक स्थलों पर चोरियां की हैं और इन व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न राज्यों में धार्मिक स्थलों पर चोरी करने के कई मामले दर्ज हैं।

इस संबंध में थाना सिटी खन्ना में भारतीय दंड संहिता (बी एन एस) की धारा 331(4), 305 और 299 के तहत मामला नंबर 124 दिनांक 15.08.2024 दर्ज किया गया था, जबकि जौहरी की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में आईपीसी की धारा 317(2) को जोड़ दिया गया है।

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनाव का ऐलान, देखें

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: मोहिंदर भगत द्वारा राज्य की फलों और सब्ज़ियों को अन्य देशों में निर्यात करने की दिशा मे... Punjab News: पंजाब निवेशकों के लिए सहूलियतें और अनुकूल माहौल बनाने के निर्देश Punjab News: पंजाब राज्य सहकारी बैंक का महिला सशक्तिकरण की ओर अनूठा कदम Punjab News: खनन मंत्री गोयल ने अवैध खनन पर कसा शिकंजा, कहा- राज्य की लूट... Punjab News: डा. रवजोत सिंह ने सफाई सेवकों और सीवर कर्मियों की यूनियन के साथ की बैठक Punjab News: 15 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में SDO और कृषि सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज Punjab News: ड्यूटी से गैर-हाजिर रहने वाले पांच वेटरनरी अधिकारी नौकरी से बर्खास्त Punjab News: महिला कमिशन ने घरेलू हिंसा और शारीरिक शोषण के बारे में विद्यार्थियों को किया जागरूक Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप की सभी स्कूल शाखाओं ने दिखाई भिन्न भिन्न प्रदर्शनियां Punjab News: राज्य के विकास और कल्याणकारी कार्यों के लिए महापुरुषों और शहीदों के आदर्शों पर चलने का ...