BJP Alliance Meeting: कल बीजेपी की अगुवाई में NDA की बड़ी बैठक, 38 पार्टियों के शामिल होने का दावा!

Daily Samvad
2 Min Read
JP-Nadda

डेली संवाद, नई दिल्ली। BJP Alliance Meeting: लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर सभी प्रमुख पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं। विपक्षी पार्टियां बीजेपी के खिलाफ चुनावी मैदान में एक साथ आने के मकसद से महागठबंधन बनाने में जुटी हैं, वहीं बीजेपी की अगुवाई में एनडीए भी मैदान में है। इस बीच दिन मंगलवार (18 जुलाई) देश की राजनीति के लिए बेहद अहम होने वाला है।

ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार

इस दिन जहां दिल्ली में एनडीए की बैठक बुलाई गई है, वहीं विपक्षी दलों की दूसरी बैठक भी बेंगलुरु में होने जा रही है। एनडीए की बैठक को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कल बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की बैठक है। जिसमें 38 पार्टियां आएंगी। पिछले 9 वर्षों में, एनडीए के सभी दलों ने पीएम मोदी के नेतृत्व में लागू किए जा रहे एनडीए के विकास एजेंडे, योजनाओं, नीतियों में रुचि दिखाई है।

विपक्ष की बैठक पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि हमारा गठबंधन सत्ता के लिए नहीं बल्कि सेवा के लिए है। जहां तक ​​यूपीए का सवाल है। सवाल यह है कि उनके पास न तो कोई नेता है और न ही कोई नीति। यह घोटालेबाजों का एक समूह है। उनके पास कोई शक्ति नहीं है।

ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार

मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हमने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत 28 लाख करोड़ रुपये सीधे लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर किए हैं। हमने करीब-करीब 4-5 लाख करोड़ रुपए की लीक बंद की है। इसके अलावा डिजिटल उपकरणों का उपयोग बढ़ा है, जिससे पारदर्शिता आई है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने कोविड प्रबंधन में दुनिया में मिसाल कायम की है।

VIDEO- नूरां सिस्टर्स ने लूट ली महफिल | अली… अली … पर सब को झुमाया















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *