डेली संवाद, पंजाब। Punjab Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के दोबारा सक्रिय होने से पंजाब में बारिश फिर से शुरू हो गई है। पंजाब के कई जिलों में आज भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने पंजाब के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि पंजाब के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
मौसम विभाग के मुताबिक मनसा, बठिंडा, फरीदकोट, श्री मुक्तसर साहिब जैसे कुछ जिलों में बारिश के दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 19 जुलाई को पंजाब के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे नदियों और नहरों का जलस्तर बढ़ने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
आपको बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव हो रहा है, जिसके कारण बारिश फिर से शुरू हो गई है। बता दें कि मंगलवार को लुधियाना, पटियाला सहित अन्य जिलों में सुबह तेज बारिश हुई। पटियाला में सबसे अधिक 22.8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड हुई। जबकि अन्य जिलों में 1 से 4 मिलीमीटर के बीच बारिश रिकार्ड की गई।
VIDEO- नूरां सिस्टर्स ने लूट ली महफिल | अली… अली … पर सब को झुमाया






