डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब ड्रग्स केस के आरोपी बर्खास्त AIG राजजीत सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि AIG राजजीत सिंह को हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हाई कोर्ट (High Court) ने बर्खास्त AIG राजजीत सिंह की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
नशे के कारोबार को लेकर हाईकोर्ट में सौंपी गई एसआईटी (SIT) की रिपोर्ट के बाद पंजाब सरकार ने कार्रवाई करते हुए राजजीत के खिलाफ एफआई आर दर्ज की थी। इसके बाद उसका लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया था। लुकआउट सर्कुलर को राजजीत सिंह ने हाई कोर्ट मं चुनौती दी थी। हाईकोर्ट ने इस सर्कुलर पर रोक लगाते हुए उसे अग्रिम जमानत याचिका दाखिल करने की छूट दी थी।
ये भी पढ़ें : महिला को पीटने-कपड़ा फाड़ने वाले प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ FIR दर्ज
मोहाली की अदालत ने राजजीत सिंह की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया था जिसके बाद उसने हाईकोर्ट की शरण ली थी। गुरुवार को हाईकोर्ट ने भी अग्रिम जमानत की मांग वाली याचिका को सिरे से ख़ारिज खारिज कर दिया है। जिसके कारण राजजीत सिंह को बड़ा झटका लगा है क्योंकि अब किसी भी प्रकार की राहत के लिए उसे सुप्रीम कोर्ट की तरफ रुख करना पड़ेगा।