Sushil Rinku: संसद में बिल की कॉपी फाड़कर जालंधर के सांसद सुशील रिंकू दुनिया में मीडिया की सुर्खियां बने, रिंकू बोले – सस्पेंड होने का अफ़सोस नहीं, 38 दिन में कैसे सांसद बन गए रिंकू, पढ़ें

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली/जालंधर/चंडीगढ़। Sushil Rinku: देश में पंजाब से आम आदमी पार्टी (Punjab Aam Admi Party) के इकलौते लोकसभा सांसद सुशील कुमार रिंकू (Sushil Kumar Rinku) ने आज संसद में ऐसा काम कर डाला, जिससे वे भारत ही नहीं दुनिया में मीडिया की सुर्खियां बन गए।

ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार

जालंधर से पार्षद से शुरू हुआ सफऱ संसद भवन में सांसद के रूप में पहुंचा है। पंजाब के कद्दावर दलित नेता सुशील रिंकू को आज दिल्ली सर्विस बिल (Delhi Ordinance Bill) पर बहस के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने निलंबित कर दिया है।

आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) दिल्ली सेवा विधेयक से जुड़े चर्चा पर जवाब दे रहे थे। इसी बीच सांसद रिंकू ने लोकसभा अध्यक्ष के आसन के निकट जाकर बिल की कॉपी को फाड़ कर फेंक दिया।

इस घटनाक्रम के बाद सांसद सुशील रिंकू देश ही नहीं दुनिया भर की मीडिया में छा गए। टीवी से लेकर सोशल मीडिया में सुशील रिंकू के इस कदम की जमकर तारीफ हो रही है, तो आलोचना भी हो रही है। उधर रिंकू ने कहा है कि मुझे इसका कोई अफ़सोस नहीं है।

आइये सुशील रिंकू के बारे में जानते हैं

पांच जून 1975 को सुशील कुमार रिंकू का जन्म जालंधर में हुआ था। रिंकू का पूरा परिवार कांग्रेसी था। रिपोटर्स के मुताबिक, उनके चाचा और पिता ने लगभग हर विधानसभा और संसद चुनाव में पार्टी कार्यकर्ता के रूप में काम किया। 1977 में आपातकाल के दौरान, उनके पूरे परिवार को कांग्रेस पार्टी का समर्थन करने के लिए जेल में डाल दिया गया था।

एनएसयूआई से शुरू की राजनीति

रिंकू ने अपने सियासी सफर की शुरुआत कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई से की। 1990 में वह एनएसयूआई के सक्रिय सदस्य रहे। 1992 में पंजाब में उपचुनाव हुए तो सुशील कुमार रिंकू ने युवाओं को कांग्रेस से जोड़ा। बूथ स्तर पर नेताओं को जोड़ा।

1994 में सुशील रिंकू को डीएवी कॉलेज जालंधर में श्री गुरु रविदास की सांस्कृतिक सोसायटी के अध्यक्ष के रूप में चुना गया। साल 2002 में लोकसभा चुनाव के दौरान कार्यकर्ता के तौर पर उन्होंने खूब मेहनत की। तब वह पार्टी के बड़े नेताओं की नजर में आए।

2006 में पहली बार पार्षद बने

2006 में पहली बार निकाय चुनाव लड़े और पार्षद चुने गए। 2500 वोटों से जीत हासिल की। 2017 में उन्हें कांग्रेस ने जालंधर पश्चिम से टिकट दिया और वह विधायक चुन लिए गए। हालांकि, 2022 चुनाव में रिंकू को हार का सामना करना पड़ा था।

सुशील कुमार रिंकू छह अप्रैल को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। उन्हें टिकट भी मिल गया। 10 मई को जालंधर में लोकसभा का उपचुनाव हुआ। 13 मई को नतीजे आए और 38 दिन के अंदर रिंकू सांसद बन गए।

ये भी पढ़ें : महिला को पीटने-कपड़ा फाड़ने वाले प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ FIR दर्ज

सुशील रिंकू 57 हजार से ज्यादा वोटों से जीते। दूसरे स्थान पर कांग्रेस की करमजीत कौर चौधरी रहीं। वहीं तीसरे नंबर पर शिरोमणि अकाली दल-बसपा गठबंधन के सुखविंदर सुखी और चौथे पर बीजेपी के इंदर इकबाल अटवाल रहे।

VIDEO- मणिपुर घटना पर नीटू शटरांवाला गुस्से में, बोला – काश मैं PM होता तो दरिंदों को सूली पर लटका देता

Manipur घटना पर नीटू शटरांवाला शर्मिंदा है  Daily Samvad

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: केजरीवाल का दावा- ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ का देश भर में कोई सानी नहीं, 10,000 नशा तस्कर सल... Punjab News: नशा तस्करों की पीठ थपथपाने वालों ने पंजाब को बर्बाद कर दिया- अरविंद केजरीवाल Punjab News: भगवंत मान और केजरीवाल ने नशों के खिलाफ लड़ाई में लोगों का सहयोग मांगा, CM ने कहा- राज्य... Punjab News: ‘युद्ध नशों विरूद्ध’ 77वां दिनः 2.5 किलोग्राम हेरोइन, 46 लाख रुपये की ड्रग मनी सहित 250... Punjab News: सरहद पार के तस्करी नेटवर्कों को बड़ा झटका, अमृतसर में 1.01 किलो हेरोइन, 45.19 लाख रुपए क... Punjab News: नशा पंजाब का दुश्मन, इससे लड़ने के लिए अब हर पंजाबी बनेगा योद्धा- डॉ. रवजोत सिंह Haryana News: मंत्री राव नरबीर सिंह की अध्यक्षता में हितधारक परामर्श बैठक का आयोजन Haryana News: सीएम के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अब गांवों को विकास का केंद्र बिंदु बना रही- कृष्ण लाल... Jalandhar News: खेलो इंडिया यूथ में राष्ट्रीय स्तर पर ब्राउंस मेडल जीतने वाली जालंधर की बेटी पर हमें... World Telecommunication Day: साइंस सिटी में मनाया गया विश्व टेलीकॉम दिवस