डेली संवाद, चंडीगढ़। Altina Schinasi: आज के समय में इंटरनेट हर किसी की ज़रूरत बन गया है। जब भी हमें किसी भी चीज के बारे में जानना होता है तो हम गूगल करते है। आज के टाइम में गूगल हमारे हर सवाल का जबाव देने में सक्षम है। जब भी हम गूगल खोलते है तो हर रोज़ नया डूडल देखने को मिलता है।
वैसे ही आज भी गूगल ने नया डूडल लगाया है। गूगल उन महान लोगों के डूडल लगता है जिन्होंने समाज के लिए कुछ किया हो और लोगों द्वारा उनके उस काम को सराहा गया हो। आज के गूगल डूडल में एक चश्मा है और उस चश्मे के पीछे एक महिला नजर आ रही है। आज गूगल ने अल्टीना शिनासी का डूडल लगाया है।
ये भी पढ़ें : महिला को पीटने-कपड़ा फाड़ने वाले प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ FIR दर्ज
दरअसल, अल्टीना शिनासी (Altina Schinasi) एक प्रसिद्ध अमेरिकी कलाकार, डिजाइनर और आविष्कारक रही हैं। उन्होंने हार्लेक्विन चश्मों के फ्रेम से चश्मों के बाजर में एक नई क्रांति को जन्म दिया और ये फ्रेम दुनियाभर में पॉपुलर हुआ। पॉपुलैरिटी के बाद इसे “कैट-आई” फ्रेम के नाम से पहचाने जाने लगा।
आज ही के दिन यानि 4 अगस्त 1907 को मैनहट्टन, न्यूयॉर्क में अप्रवासी माता-पिता के घर जन्मी शिनासी की कलात्मक यात्रा पेरिस में शुरू हुई और फैशन और फिल्म की दुनिया में उनके रचनात्मक योगदान के साथ समाप्त हुई। उनका निधन 19 अगस्त 1999 को हुआ।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद अल्टीना शिनासी ने पेरिस में पेंटिंग के प्रति अपने जुनून को आगे बढ़ाया। उन्होंने न्यूयॉर्क में द आर्ट स्टूडेंट्स लीग में अपने कौशल को और निखारा। अल्टीना के जीवन में एक खास मोड़ तब आया जब वे फिफ्थ एवेन्यू पर कई दुकानों के लिए विंडो ड्रेसर के रूप में काम करती थी। इसी दौरान, उन्हें साल्वाडोर डाली और जॉर्ज ग्रॉज़ जैसे प्रसिद्ध कलाकारों के साथ कलोबोरेशन करने का मौका मिला था।
VIDEO- मणिपुर घटना पर नीटू शटरांवाला गुस्से में, बोला – काश मैं PM होता तो दरिंदों को सूली पर लटका देता






