डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: लगातार हो रही बारिश से जालंधर में जगह जगह पानी खड़ा हो रहा है जिससे लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर शिव सेना के जिला अध्यक्ष उधव बाला साहेब ठाकरे ने नगर निगम से साफ करने को कहा है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 65, गांधी कैंप, जालंधर में कबीर मंदिर वाली गली में अक्सर पानी जमा रहता है, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है। इस गंदगी के कारण मच्छर पनप रहे हैं, जिसके कारण बीमारियाँ बहुत ज्यादा फैलती हैं। इसके साथ ही खतरा बना रहता है।
ये भी पढ़ें : महिला को पीटने-कपड़ा फाड़ने वाले प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ FIR दर्ज
उन्होंने बताया कि उन्होंने नगर निगम द्वारा दिए गए नम्बरों पर फोन करके ऑनलाइन शिकायत की है लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है और ना ही कोई भी सरकारी कर्मचारी इस गली में कूड़ा उठाने नहीं आता है। इसलिए इसका जल्दी से समाधान किया जाए।