डेली संवाद, गुजरात। Government Jobs: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम ने कंडक्टर और ड्राइवर के 7000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार 6 सितंबर तक गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम की ऑफिशल वेबसाइट gsrtc.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
इसके बाद उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा ड्राइवर के 4062 पद और कंडक्टर के 3342 पड़ा पर भर्ती होगी। भर्ती में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 18 हजार 500 रुपए तक सैलरी दी जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल से बाहरवीं पास की डिग्री होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: जालंधर में बड़ा हादसा, 35 सवारियों से भरी बस फ्लाईओवर चढ़ते ही पलटी
इसके साथ ही ड्राइवर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना जरुरी है। उम्मीदवारों की उम्र 25 साल से लेकर 34 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस जमा करना होगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को फीस के भुगतान से छूट दी गई है।
VIDEO – जंजीरों में जकड़े नजर आए जालंधर के सांसद सुशील रिंकू, देखें






