डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के डिजिटल पत्रकार और निजी पोर्टल के एडिटर रवि गिल की सुसाइड के लिए उकसाने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एक बार फिर से लोगों ने पीएपी चौक पर धरना दे दिया है। धरना प्रदर्शन के कारण नेशनल हाईवे जाम हो गया है। उधर, सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि फेसबुक पर कीर्ति गिल लाइव होकर खुद को बेकसूर बताया है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, यूपी STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
पुलिस ने आज मृतक पत्रकार रवि गिल के घरवालों को बताया था कि आरोपियों में से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, इसके बाद परिवार वालों ने रवि गिल का अंतिम संस्कार कर दिया। उधर, कीर्ति गिल की एक वीडियो फेसबुक पर वायरल हो रहा है। इसमें कीर्ति खुद को बेकसूर बता रही है।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
वीडियो वायरल होने के बाद परिवार वालों ने जब पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की बात की गई तो पता चला अभी गिरफ्तारी नहीं हुए, इसके बाद रवि गिल के परिवार वाले और उनके समर्थक भड़क उठे। रवि के परिजनों ने बारादरी थाने के बाहर पहले धरना लगाया उसके बाद खालसा कालेज फ्लाई ओवर को जाम कर दिया है।
VIDEO- पुलिस थाने के सामने 20 लाख की चोरी, चोरों ने SHO को दिया खुला चैलेंज






