डेली संवाद, चंडीगढ़। Government Jobs: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। भारत सरकार के अधीन आने वाली हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने वैकेंसी निकाली है। इसके तहत इंजीनियर, ऑफिसर और असिस्टेंट मैनेजर के 300 से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
ये भी पढ़ें: चिट्टा पिलाकर 20 साल की लड़की से करवाया देह व्यापार का धंधा
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर जाकर 18 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकली भर्ती में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 50,000 से 2 लाख रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: टैक्स चोरों पर एक्शन, 101 गाड़ियों पर कार्रवाई, 1 करोड़ की चोरी पकड़ी
वहीं उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेड में 4 वर्ष की डिग्री पास होना चाहिए। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अनारक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन-क्रीमी लेयर) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवार को फीस के तौर पर 1180 रुपए देने होंगे। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवार से कोई फीस नहीं ली जाएगी।
VIDEO- पुलिस थाने के सामने 20 लाख की चोरी, चोरों ने SHO को दिया खुला चैलेंज






