Jalandhar News: MLA रमन अरोड़ा ने राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा से सिविल अस्पताल, जालंधर को अपग्रेड करने की मांग

Purnima Sharma
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: केंद्रीय विधानसभा जालंधर के विधायक रमन अरोड़ा (MLA Raman Arora) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के पंजाब से राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा से आज उनके लुधियाना स्थित निवास स्थान पर मुलाकात की। राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा ने विधायक अरोड़ा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

इस अवसर पर विधायक रमन अरोड़ा ने पंजाब हेल्थ डिपार्टमेंट (Punjab Health Department) के बारे में विस्तापूर्वक चर्चा की। उन्होंने सांसद श्री अरोड़ा को बताया कि जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से राज्य में स्वास्थ्य सुविधा पहले से कहीं बेहतर हुई है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र की बेहतरी के लिए दिन-रात काम कर रही है।

Bhagwant-Mann-CM-Punjab
Bhagwant-Mann-CM-Punjab

आम आदमी क्लीनिक लोगों के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई

पंजाब सरकार की तरफ से चलाए जा रहे आम आदमी क्लीनिक भी लोगों को घरों के नजदीक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण साबित हुए हैं। विधायक श्री अरोड़ा ने कहा कि ये क्लीनिक पंजाब के स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांति साबित हो रहे हैं।

aam-aadmi-clinic
aam-aadmi-clinic

उन्होंने सांसद श्री अरोड़ा से सिविल अस्पताल, जालंधर में मरीजों को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए बुनियादी ढांचे में बड़ा सुधार करने व अस्पताल को एमपी फंड से अपग्रेड करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि अस्पताल अपग्रेड होने से इसके रखरखाव बेहतर होने के साथ डॉक्टरों की संख्या बढ़ने के साथ ही उपकरणों एवं संसाधनों में भी बढ़ोतरी संभव हो सकेगी।

स्वास्थ्य सेवाओं को भी बेहतर बनाने के प्रयास किये जाएंगें

इस मोके राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के रूप में अस्पताल के महत्व पर जोर देते हुए आश्वासन दिया कि जल्द ही जालंधर सिविल अस्पताल की सभी आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा।

civil-hospital
civil-hospital

उन्होंने विधायक श्री अरोड़ा को आश्वस्त किया कि सिविल अस्पताल जालंधर में उपकरणों एवं संसाधन उपलब्ध करवाने व आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को भी बेहतर बनाने के प्रयास किये जाएंगें।

पंजाब में नशा बिकवाने पर इस नेता ने किया बड़ा खुलासा

ਗੁਰਦੀਪ ਸਿੰਘ ਖੇੜਾ ਵਲੋਂ ਬਾਦਲਾਂ ਦੀ ਵਕਾਲਤ ਕਰਨੀ, ਸਿੱਖ ਕੌਮ ਲਈ ਵੱਡੇ ਨਿਘਾਰ ਵਾਲੀ ਘਟਨਾ -ਡਾ. ਹਰਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਜੱਖੂ
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब में 7वां पोषण पखवाड़ा 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक मनाया जाएगा Punjab News: पंजाब पुलिस द्वारा प्रदेश भर के बस अड्डों पर चलायी गई तलाशी मुहिम Punjab News: अमन अरोड़ा द्वारा सरकारी स्कूलों में 2.51 करोड़ की लागत से पूर्ण हुए विकास कार्यों का उ... Punjab News: पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा से की मुलाकात, की ये अपील Punjab News: पंजाब सरकार ने स्कूलों की नुहार बदली: जय कृष्ण सिंह रौड़ी Punjab News: RTA दफ्तरों, ड्राइविंग टेस्ट सेंटर्स पर विजिलेंस ब्यूरो की अचानक छापेमारी; 24 व्यक्ति ग... Sikhya Kranti: हरजोत बैंस द्वारा 3 सरकारी स्कूलों में 2.34 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन Jalandhar News: जालंधर के 35 सरकारी स्कूलों में 2.32 करोड़ रुपये से बुनियादी ढांचे को बढावा Punjab News: पंजाब सरकार द्वारा राज्य में शिक्षा क्रांति की शुरुआत की गई -धालीवाल Punjab News: पंजाब विधानसभा के स्पीकर संधवां ने विभिन्न स्कूलों में विकास कार्यों का किया उद्घाटन