डेली संवाद, तरनतारन। School Holiday: हिमाचल में लगातार हो रही बारिश ने पंजाब में कहर मचा रखा है। पंजाब के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए है। कई गांव पानी में डूब गए है इसी को देखते हुए एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
ये भी पढ़ें: चिट्टा पिलाकर 20 साल की लड़की से करवाया देह व्यापार का धंधा
खबर है कि बाद को देखते हुए तरनतारन के स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक तरनतारन के जिला मैजिस्ट्रेट बलदीप कौर द्वारा 9 स्कूलों में 23 अगस्त तक छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: टैक्स चोरों पर एक्शन, 101 गाड़ियों पर कार्रवाई, 1 करोड़ की चोरी पकड़ी
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशों के अनुसार सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोट बुड्ढा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल दुबली, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खेमकरण (लड़के), सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सभरा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल वल्टोहा (लड़के), सरकारी मिडिल स्कूल तलवंडी सोभा सिंह, सरकारी एलीमेंट्री स्कूल कुट्टीवाला में पानी जमा होने के कारण सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरिके, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मरहाना में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत केंद्र के निर्माण के लिए 21 अगस्त से 23 अगस्त तक सरकारी छुट्टियां घोषित की गई हैं।
VIDEO- पुलिस थाने के सामने 20 लाख की चोरी, चोरों ने SHO को दिया खुला चैलेंज






