डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज की एनसीसी यूनिट बेहतरीन प्रदर्शन कर संस्था का नाम चमका रही हैं। छात्रों के बेहतरीन प्रणाम में कैडेट अमीषा ने कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप, बेसिक लीडरशिप कोर्स, 7 प्री रिपब्लिक डे कैंप, फायरिंग प्रतियोगिता में चयन कर सीनियर अंडर अफसर का रैंक प्राप्त किया।
ये भी पढ़ें: चिट्टा पिलाकर 20 साल की लड़की से करवाया देह व्यापार का धंधा
वहीं कैडेट अंजली ने कॉलेज कमांडर, 3 कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप, फायरिंग प्रतियोगिता में चयन के साथ अंडर अफसर का रैंक प्राप्त किया। इसके साथ ही 13 कैडेट्स ने बी सर्टिफिकेट परीक्षा पास की जिसमें जसप्रीत कौर, उमा सैनी, कुमारी सुनैना, अंजली, अमीषा, खुशबु, शनदीप कौर, वंदना रानी, किरना, हरमनप्रीत, प्रभजोत, कनिका ठाकुर, राजवीर कौर ने "बी" सर्टिफिकेट प्राप्त किए।
ये भी पढ़ें: टैक्स चोरों पर एक्शन, 101 गाड़ियों पर कार्रवाई, 1 करोड़ की चोरी पकड़ी
सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा द्वारा छात्रों को सम्मानित किया गया। वाईस चेयरपर्सन चोपड़ा ने कॉलेज डायरेक्टर डॉ.एस.सी शर्मा, एनसीसी इसके साथ ही इंचार्ज लेफ्टिनेंट नेहा छिना को बधाई देते हुए सभी को शुभ कामनाऐं दीं।
VIDEO- पुलिस थाने के सामने 20 लाख की चोरी, चोरों ने SHO को दिया खुला चैलेंज







