डेली संवाद, जालंधर। DIPS: डिप्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन ढिलवां के छात्रों ने जीएनडीयू द्वारा घोषित बीएड सेमेस्टर 2 में 100 प्रतिशत परिणाम प्राप्त करके डिप्स श्रृंखला का नाम रोशन किया। प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि शरणजीत ने 76.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान।
ये भी पढ़ें: चिट्टा पिलाकर 20 साल की लड़की से करवाया देह व्यापार का धंधा
इसके साथ ही परमीत कौर ने 74.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा अंकिता ने 73.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए अन्य छात्रों को आगामी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर डिप्स और अपने माता-पिता को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित किया।
ये भी पढ़ें: टैक्स चोरों पर एक्शन, 101 गाड़ियों पर कार्रवाई, 1 करोड़ की चोरी पकड़ी
एमडी सरदार तरविंदर सिंह ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य और कड़ी मेहनत करने की कामना की, ताकि वे देश की एक बड़ी संपत्ति बन सकें। सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने उनसे कहा कि वे अपने सीखने और सिखाने के कौशल में सुधार करें ताकि वे अगली पीढ़ी को नई और उन्नत तकनीकों के साथ पढ़ा सकें।
VIDEO- पुलिस थाने के सामने 20 लाख की चोरी, चोरों ने SHO को दिया खुला चैलेंज






