डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: इस समय की बड़ी खबर अमृतसर से सामने आ रही है। खबर है कि अमृतसर एयरपोर्ट पर बम की धमकी मिली है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमृतसर एयरपोर्ट पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब इंग्लैंड के बर्मिंघम से अमृतसर एयरपोर्ट पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी मिली।
ये भी पढ़ें: चिट्टा पिलाकर 20 साल की लड़की से करवाया देह व्यापार का धंधा
मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 8 बजे बर्मिंघम से एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI118 अमृतसर के गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुई। इसके बाद सभी यात्री चेक आउट कर गए। यात्रियों के चले जाने के बाद विमान को हैंगर में लगाकर साफ-सफाई का काम चल रहा था।
ये भी पढ़ें: टैक्स चोरों पर एक्शन, 101 गाड़ियों पर कार्रवाई, 1 करोड़ की चोरी पकड़ी
इसी दौरान विमान के टॉयलेट में सफाई कर्मचारी को एक पर्ची मिली, जिस पर बम लिखा हुआ था। इसके बाद सफाई कर्मचारी ने तुरंत इसकी सुचना पुलिस को दी। जिसके बाद कई घंटो तक सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) की टीम द्वारा चेकिंग की गई। इस जांच में कुछ मिल पाया है या नहीं, अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया गया है।
VIDEO- पुलिस थाने के सामने 20 लाख की चोरी, चोरों ने SHO को दिया खुला चैलेंज






