डेली संवाद, तरनतारन। Punjab Vigilance: राज्य में भ्रष्टचार के विरुद्ध चलाई जा रही मुहीम के तहत आज पंजाब की विजिलेंस ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है। विजिलेंस ब्यूरो ने आज तरनतारन में सब-इंस्पैक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।
ये भी पढ़ें: ठगी मारने वाले Midwest Immigration को डीसी दफ्तर ने जारी कर दिया लाइसेंस
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तरनतारन जिले के थाना सराए अमानत खां में तैनात सब-इंस्पैक्टर (एस.आई.) दिलबाग सिंह को निर्मल सिंह निवासी गांव कसेल से 7,000 रुपए रिश्वत लेते हुए काबू किया गया है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
बता दे कि निर्मल सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई कि एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 21 (सी) के अंतर्गत उसके भाई दलजीत सिंह के खिलाफ थाना सराए अमानत खां में एफ.आई.आर. नं. 46/ 2023 दर्ज थी और इस मामले की जांच एस.आई. दिलबाग सिंह कर रहा था।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
शिकायतकत्र्ता ने आरोप लगाया कि एस.आई. दिलबाग सिंह ने सरकारी वकील से चालान चैक करवाने और इसको अदालत में पेश करने के एवज में रिश्वत के तौर पर 7,000 रुपए मांगे थे। जिसके बाद विजिलेंस ने झाल बिछाया और आरोपी को 7,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए काबू कर लिया।
VIDEO- जालंधर के Sweety Juice Bar के प्रोडक्ट में निकला काकरोच






