डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर ने राज्य के समूह ज़िला प्रोग्राम अफसरों को हिदायत की है कि आंगणवाड़ी सैंटरों, क्रेच सैंटरों और ट्रेनिंग सैंटरों को सुरक्षित इमारतों में तबदील किया जाए।
ये भी पढ़ें: ठगी मारने वाले Midwest Immigration को डीसी दफ्तर ने जारी कर दिया लाइसेंस
उन्होंने कहा कि विभाग बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यशील है। कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि पंजाब के आंगणवाड़ी सैंटर, क्रेच सैंटर और ट्रेनिंग सैंटरों में से जो इमारतें असुरक्षित हैं उनको सुरक्षित इमारतों में जल्दी से जल्दी तबदील किया जाए जिससे किसी दुखद घटना से बचा जा सके।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
इसके इलावा मंत्री ने ज़िला अधिकारियों को अपने ज़िले के डिप्टी कमिश्नरों के साथ तालमेल कायम करके मुरम्मत किए जाने वाले सैंटरों की इमारतों के संबंध में अपेक्षित कार्यवाही करने के हुक्म दिए। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार बच्चों की सुरक्षा और तंदुरुस्ती के लिए वचनबद्ध है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
VIDEO- जालंधर के Sweety Juice Bar के प्रोडक्ट में निकला काकरोच






